बिग ब्रेकिंग

अदालत ने आर्यन खान, अरबाज सेठ मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को कल तक के लिए एनसीबी की हिरासत में भेजा

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

मुंबई, एजेंसी। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (छब्ठ) ने एक यात्री क्रूज शिप पर छापा मारकर वहां नशीले पदार्थों के साथ चल रही रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया है। एनसीबी ने इस मामले में बालीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपियों में अरबाज सेठ मर्चेंट और मुनमुन धमेचा भी शामिल हैं। गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में इनकी पेशी हुई। समाचार एजेंसी के मुताबिक अदालत ने आर्यन खान, अरबाज सेठ मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को कल तक के लिए एनसीबी की हिरासत में भेज दिया है।
एक अधिकारी ने बताया कि एनसीबी की एक टीम की ओर से शनिवार शाम को गोवा जाने वाले कर्डेलिया क्रूज जहाज पर छापा मारा गया था। इस छापेमारी में एमडीएमए, एक्स्टेसी, कोकीन, एमडी (मेफेड्रोन) और चरस जैसे मादक पदार्थ बरामद किए गए थे। छापेमारी के बाद आर्यन खान, मुनमुन धमेचा, नुपुर सारिका, इसमीत सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत छोकर, गोमित चोपड़ा और अरबाज मर्चेंट को हिरासत में लिया गया था। इनमें से आर्यन खान, अरबाज सेठ मर्चेंट और मुनमुन धमेचा का मेडिकल टेस्घ्ट कराया गया।
एनसीबी को सूत्रों से इनपुट मिला था कि शनिवार शाम मुंबई से गोवा के लिए जा रहे क्रूज शिप कार्डेलिया पर बीच समुद्र में ड्रग्स के साथ पार्टी होने वाली है। इस सूचना के बाद एनसीबी मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की अगुवाई में टीम के सदस्घ्य यात्री बनकर क्रूज शिप पर सवार हो गए। अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान तलाशी ली गई जिसमें कुछ लोगों के पास से अलग-अलग मादक पदार्थ बरामद किए गए। बताया जाता है कि आरोपियों ने ड्रग्स को अपने कपड़ों, अंतरूवस्त्रों और पर्स में छिपा रखा था।
अधिकारी के मुताबिक कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद हिरासत में लिए गए लोगों को अदालत में पेश किया जाएगा। इस पार्टी में लोगों को सोशल मीडिया के जरिए भी सूचित किया गया था। पार्टी में एक व्घ्यक्ति के टिकट की कीमत 75 हजार रुपये से ज्यादा रखी गई थी। एनसीबी प्रमुख एसएन प्रधान ने कहा कि हम पूरे मामले की निष्पक्ष छानबीन करेंगे। यदि इसमें किसी की सिलेब्रिटी या अमीर लोगों से संबंध सामने आते हैं तो भी हमारी कार्रवाई पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। हम कानून के मुताबिक काम करेंगे।
इसके साथ ही एनसीबी ने मुंबई तट पर क्रूज रेव पार्टी के आयोजकों को भी समन भेजा है। समाचार एजेंसी आइएएनएस के मुताबिक कार्डेलिया क्रूज ने रविवार को कथित रेव पार्टी के आयोजन से खुद को अलग कर लिया। लक्जरी जहाज की संचालक कंपनी वाटरवेज लीजर टूरिज्म प्रा़ लिमिटेड के सीईओ और अध्घ्यक्ष जुर्गन बैलोम ने कहा कि मैं यह स्घ्पष्घ्ट करना चाहता हूं कि कार्डेलिया क्रूज का किसी भी तरह से (प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से) इस घटना से कोई संबंध नहीं है।
जुर्गन बैलोम ने कहा कि कार्डेलिया क्रूज ने अपने जहाज को किराए पर एक निजी कार्यक्रम के लिए दिल्ली स्थित एक कंपनी को दिया था। कार्डेलिया उन परिवारों को संपूर्ण मनोरंजन प्रदान करने के लिए बेहद सतर्क रहती है जो हमारे साथ यात्रा करना चुनते हैं। मौजूदा घटना हमारी कार्यपद्घति और संस्ति से उलट है। हम कार्डेलिया क्रूज में इस तरह की पार्टी और इस तरह के सभी त्यों की निंदा करते हैं। हम भविष्य में इसी तरह के आयोजनों में अपने जहाज को देने से परहेज करेंगे। हम अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!