कोटद्वार-पौड़ी

बांयी खोह नहर क्षतिग्रस्त, धान की सिंचाई के लिए नहीं मिल रहा पानी

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

आप ने प्रदेश सरकार से की सिंचाई नहर की मरम्मत कराने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि। 
कोटद्वार।
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार कृषि व कृषि उत्पादन बढ़ाने का दावा कर रही है, लेकिन धरातल पर स्थिति इसके विपरीत है। स्थिति यह है कि किसानों को धान की सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है। सनेह क्षेत्र की बांयी खोह नहर पिछले काफी समय से क्षतिग्रस्त हो रखी है, कई बार अवगत कराने के बावजूद भी नहर की मरम्मत नहीं हो पाई है। कार्यकताओं ने उपजिलाधिकारी कोटद्वार योगेश मेहरा के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर नहरों की मरम्मत कराने के लिए सिंचाई विभाग को निर्देशित करने की मांग की है।
आप के प्रदेश प्रवक्ता मेजर जनरल (रिटायर) डॉ. सीके जखमोला ने कहा कि कोटद्वार में लगभग कृषि भूमि भू-माफिया के चलते समाप्त हो चुकी है। जो कृषि भूमि बची है उसकी सिंचाई के लिए सिंचाई विभाग उचित व्यवस्था नहीं कर पा रहा है। उन्होंने कहा कि ने ग्रामीणों पर भार बढ़ाने के लिए नगर निगम थोपा गया है। आप के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द वर्मा ने कहा कि सिद्घबली मन्दिर से ग्रास्टनगंज, कुंभीचौड़, रतनपुर, जीतपुर, बिशनपुर, नाथूपुर, लालपानी वल्ली, लालपानी पल्ली, रामपुर, कोटड़ीढांग, सनेह क्षेत्र की कृषि भूमि की सिंचाई बांयी खोह नहर से की जाती है। बरसात के कारण खोह नदी में पानी बढ़ जाने के कारण उक्त नहर क्षतिग्रस्त हो जाती है, जिस कारण पानी की आवाजाही बंद हो जाती है। जिससे उक्त गांवों के किसानों को अपने खेतों की सिंचाई करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि खोह नदी पर बरसात में पानी का जल स्तर बढ़ जाने के कारण सिद्घबली मंदिर में जो तटबंध सिंचाई विभाग द्वारा बनाया गया है वह टूट जाता है। जिस कारण बांयी खोह नहर में पानी की निकासी अवरूद्घ हो जाती है, जिस कारण उक्त सभी क्षेत्रों की सिंचाई पानी ना होने के कारण सिंचाई का कार्य अवरूद्घ हो जाता है। ऐसे में सभी कृषकों को खेती धान व गेहूं व अन्य फसलों की खेती करने पर भारी नुकसान उठाना पड़ता हैै। जिस कारण किसान और पिछड़ता जा रहा है। अरविन्द वर्मा ने कहा कि जब भी खोह नदी में जलस्तर बढ़ जाने के कारण बांये खोह नहर में जाने वाला पानी की निकासी अवरूद्घ/तटबंध टूट जाता है। उस तटबंध को बनाने के लिए अविलम्ब सिंचाई विभाग को निर्देशित किया जाना जनहित में आवश्यक है। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. सीके जखमोला, प्रदेश प्रवक्ता अरविंद वर्मा, सह संगठन मंत्री सुबोध ममंगाई, मीडिया प्रभारी वीरेंद्र सिंह रावत, राजेंद्र आर्य, नगर अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, नगर उपाध्यक्ष महिताब रावत, भाष्कर बुड़ाकोटी, नंद किशोर जखमोला, डॉ. विनोद सामंत, अक्षय, उज्ज्वल, मुकेश जखमोला, मोहन सिंह, भोपाल थपलियाल, हरिमोहन जदली, सोहन रावत आदि लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!