कोटद्वार-पौड़ी

ऑडियो गीतों से छात्र संख्या बढ़ाने की बनाई रणनीति, शिक्षक ने की हिंदी व गढ़वाली में गीतों की रचना

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। सरकारी विद्यालयों की छात्र संख्या बढ़ाने को लेकर शिक्षक ने एक अनोखी पहल शुरू की है।  शिक्षक ने गीतों के माध्यम से सरकारी विद्यालयों का कायाकल्प करने तथा  अभिभावकों को जागरूक करने के लिए सुंदर गीतों की रचना की है। ये गीत रचना हिंदी के अलावा गढ़वाली में भी उपलब्ध है। इन ऑडियो गीतों के माध्यम से शिक्षक वीरेंद्र खंकरियाल ने सरकारी स्कूलों में छात्र संख्या बढ़ाने की ठानी है। इनमें एक गीत हिंदी में तो दूसरा गीत गढ़वाली में है।
गुरुवार को अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक महावीर सिंह बिष्ट ने शिक्षक वीरेंद्र खंकरियाल द्वारा रचित गीत आओ हम स्कूल चले व चला हिटा जौंला, सरकरी स्कूल मा…., का विमोचन किया गया। इस दौरान एडी महावीर बिष्ट ने शिक्षक वीरेंद्र खंकरियाल के प्रयासों को सराहनीय बताया। और कहा कि इन गीतों के ऑडियो बनाने में  पूरा सहयोग किया जाएगा। इन गीतों का प्रचार-प्रसार करने व जनजागरण चलाने पर जोर दिया जाएगा। शिक्षक वीरेंद्र खंकरियाल ने बताया कि इन गीतों का मुख्य उद्देश्य लोगों को सरकारी स्कूल में संचालित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी देने व अभिभावकों को सरकारी स्कूलों के प्रति जागरूक करना है। वरिष्ठ रंगकर्मी गौरीशंकर थपलियाल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में लोकगायक अनिल बिष्ट, गीत के गायक मनोज रावत अंजुल, गायिका कविता ममगांई, रिकार्डिस्ट बिजेंद्र राणा, रोशन, भरत सिंह रावत आदि मौजूद रहे। संचालन शिक्षक जयदीप रावत ने किया। (फोटो संलग्न है)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!