ग्राम समूह की महिलाओं ने लगाई प्रदर्शनी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : 15 ग्राम समूह की महिलाओं ने दीन दयाल राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन योजना के तहत मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना में शुक्रवार को बीरोंखाल में बाजार में समूह से जुड़ी महिलाओं द्वारा स्वयं अपने संसाधनों से बनाया गया अचार, मिर्च, मंडूवा, धूप, अगरबती, राखी की प्रदर्शनी लगाई।
दीन दयाल राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन बीरोंखाल की एरिया कॉर्डिनेटर अनीता रावत ने बताया कि सरकार द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई सरकारी योजना का संचालित कर रही हैं। जिससे बीरोंखाल ब्लाक की पंद्रह ग्राम महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं द्वारा अपने संसाधनों से आवाला अचार, धूप, गहत, पापड़ के पत्ते, राखी, कच्चे केले, लिंगोड़े, मिर्च की प्रदर्शनी लगा कर क्षेत्र के ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने खरीदारी कर महिलाओं का आभार जता कर उन्हें बधाई दी हैं। उन्होंने बताया कि बीरोंखाल ब्लाक में पांच सौ से अधिक महिला स्वयं सहायता समूह बनाए हुए हैं। इस अवसर पर शांति नेगी, अनीता रावत, रेखा ध्यानी, पूनम ढौडियाल, बैंक सखी मीना चंद, ललिता रावत, लक्ष्मी देवी आदि मौजूद थे।