महिला की मौत के कारणों की हो निष्पक्ष जांच
-24 अप्रैल को सिद्धबली मार्ग स्थित पुलिंडा तिराहे पर मिला था महिला का शव
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत मानपुर के लोगों ने संदिग्ध परिस्थिति में हुई वार्ड निवासी महिला सरस्वती देवी की मौत के मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है। कहा कि 22 अप्रैल को महिला मोहल्ले में शादी में शामिल होने के लिए गई थी। लेकिन, दो दिन बाद उनका सिद्धबली मार्ग पुलिंडा रोड तिराहे के समीप झाड़ियों में शव मिला।
बुधवार को पार्षद बीना नेगी के नेतृत्व में वार्डवासी कोतवाली में पहुंचे। यहां कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने मुलाकात कर वार्डवासियों ने मामले की जांच करवाने की मांग उठाई। वार्डवासियों ने बताया कि महिला सरस्वती देवी 22 अप्रैल को मोहल्ले में होने वाली एक शादी में शामिल होने के लिए गई थी। लेकिन, दो दिन तक भी वह घर नहीं लौटी। बताया कि 24 अप्रैल को पुलिस को संदिग्ध अवस्था में वृद्धा का झाड़ियों के बीच पड़ा हुआ शव दिखाई दिया। मानपुर में शादी में शामिल होने के बजाय महिला सिद्धबली मार्ग की ओर कैसे चली गई। जबकि, वृद्धा सरस्वती देवी कहीं भी जाने से पूर्व अपने स्वजनों को इसकी जानकारी अवश्य देती थी। बताया कि स्थिति को देखकर लगता है कि किसी व्यक्ति ने सरस्वती देवी की हत्या कर शव को सिद्धबली मार्ग पुलिंडा रोड तिराहे के समीप फेंक दिया। वार्डवासियों ने पुलिस से पूरे मामले की जांच कर आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग की है। इस मौके पर रजनी देवी, तारा देवी, अंजू रावत, गीता नेगी, सरोज रावत, संगीता, रीना देवी, सतेंश्वरी देवी, भागीरथी देवी, अनीता आदि मौजूद रहे।