बिग ब्रेकिंग

जीप खाई में गिरी, देवरानी-जेठानी सहित तीन की मौत, तीन घायल

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

-हल्द्वानी से बीएड की परीक्षा देकर वापस लौट रहे थे तीनों
जयन्त प्रतिनिधि।
पिथौरागढ़। हल्द्वानी-सेराघाट मार्ग में शुक्रवार तड़के एक जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे उसमें सवार एक ही परिवार की तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोग हादसे में घायल हो गए। मृतकों में दो महिलाएं व एक युवती शामिल हैं। तीनों हल्द्वानी से बीएड की परीक्षा देकर वापस लौट रही थी।
हल्द्वानी से वाहन संख्या यूके05टीए 1754 में बीते रात चालक सहित छह लोग बेरीनाग के लिए रवाना हुए। शुक्रवार तड़के चार बजकर 30 मिनट के करीब वाहन गोदीगाड़ मंदिर के समीप दुर्घटनाग्रस्त होकर करीब 50 मीटर खाई में जा गिरा। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नेगी व चौकोड़ी चोकी प्रभारी किशोर पंत के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। हादसे में देवरानी जेठानी लेजम कौली निवासी रश्मि चंद पत्नी बृजेश चंद, गीता चंद पत्नी हरीश चंद व मृतक रश्मि की बहन बडालू गैना निवासी प्रियंका चंद प्रीति पुत्री भगवान चंद्र की मौत हो गई। वाहन चालक थल निवासी अनिल कन्याल पुत्र खेम सिंह कन्याल, चंदन सिंह सामंत पुत्र देव सिंह सामंत और बृजेश चंद्र पुत्र भावेश चंद्र घायल हैं। पुलिस कमियों ने रेस्क्यू कर घायलों को खाई से निकाला और 108एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद अनिल और चंदन को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

बाक्स
श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, छह लोग घायल
जयन्त प्रतिनिधि।
रुद्रपुर। गंगा स्नान के लिए टनकपुर जा रही श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रॉली में सवार छह श्रद्धालु घायल हो गए। ट्रॉली में करीब 40 लोग सवार थे। दुर्घटना सनिया नाले के पास चकरपुर में हुई। श्रद्धालु पीलीभीत के सेजनी वनकटी गांव से गंगा स्नान करने के लिए सुबह निकले थे।
शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान पर उत्तर प्रदेश पीलीभीत के सेजनी वनकटी गांव के लोग गंगा स्नान के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा रहे थे। सुबह करीबसाढ़े नौ बजे चकरपुर वनबसा के बीच हाईवे पर सनिया नाले के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और ट्रॉली समेत खंदक में पलट गया । ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटते ही श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई। पीछे आ रही दूसरी ट्रैक्टर-ट्राली के लोगों ने श्रद्धालुओं को बाहर निकाला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से वाहनों से के माध्यम से घायलों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया। हादसे में सैजनी वनकटी पीलीभीत निवासी 58 वर्षीय चंपा देवी, 15 वर्षीय प्रियंका, 15 वर्षीय माला, 6 वर्षीय सोनम, 28 वर्षीय कमला देवी, 4 वर्षीय अनमोल घायल हो गए। जिन्हें नागरिक अस्पताल में उपचार के बाद हालात सामान्य होने पर छुट्टी दे दी गई। ट्रैक्टर-ट्रॉली में 40 से अधिक लोग सवार थे। पलटी हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली को दूसरे ट्रैक्टर से खींचकर बाहर निकाला गया और अन्य श्रद्धालुओं को गंगा स्नान के लिए टनकपुर रवाना किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!