जिला कार्यालय रुद्रप्रयाग में खुला यात्रा कन्ट्रोल रुम
जयन्त प्रतिनिधि।
रूद्रप्रयाग : श्री केदारनाथ धाम की यात्रा को सफलतापूर्वक संचालित कराने लिए जिलाधिकारी सौरभ गहरवार निरंतर प्रयासरत है। केदारनाथ धाम दर्शन करने आने वाले तीर्थ यात्रियों को सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो इसके लिए संबंधित विभागों द्वारा अपनी तैयारियां की जा रही है।
केदारनाथ यात्रा के दौरान हैली सेवाओं संबंधित सहित अन्य सुविधा एवं समस्याओं के निदान के लिए एक विशेष कंट्रोल रूम शुरू किया जा चुका है। हैली सेवाओं संबंधित शिकायतों का तत्काल समाधान करने के साथ ही, स्वास्थ्य, बिजली, पानी आपूर्ति, शौचालय सहित अन्य सुविधाओं से संबंधित समाधान के लिए भी यह हेल्पलाइन नंबर ऐक्टिव रहेगा। इसके दृष्टिगत जिलाधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देशन में जिला कार्यालय रुद्रप्रयाग में यात्रा कन्ट्रोल रुम स्थापित किया गया है, जिसके सफल संचालन के लिए नोडल अधिकारी ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अमित रावत को नामित किया गया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अमित रावत ने बताया कि केदारनाथ यात्रा को सुगम एवं सफलता पूर्वक संचालित कराने के लिए आने वाले तीर्थ यात्रियों को कोई असुविधा न हो तथा किसी भी समस्या के लिए संबंधित विभागों के माध्यम से उपलब्ध करायी जा रही सुविधा एवं व्यवस्थाओं का त्वरित गति से समाधान कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी के निर्देशन में जिला कार्यालय रुद्रप्रयाग में यात्रा कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम के नम्बरों पर कोई भी तीर्थ यात्री अपनी समस्याएं एवं सुझाव दर्ज करा सकते है। ताकि उसका संबंधित विभाग के माध्यम से त्वरित निराकरण किया जा सके।