उत्तराखंड

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने किया रुद्रपुर में 33वीं राष्ट्रीय केनो स्प्रिंट प्रतियोगिता का शुभारंभ

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

रुद्रपुर। केंद्रीय रक्षा राज्य एवं पर्यटन मंत्री अजय भट्ट द्वारा 33वीं राष्ट्रीय कैनो स्प्रिंट सीनियर मैन एंड वूमेन चौंपियनशिप का शुभारंभ किया गया। चार दिनों तक चलने वाली प्रतियोगिता में देश भर की 27 टीमों के 700 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। उधमसिंह नगर जनपद के गूलरभोज बोर जलाशय में चार दिवसीय 33वीं राष्ट्रीय कैनो स्प्रिंट सीनियर मैन एंड वूमेन चौंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे देश भर के 25 राज्यों सहित सैन्य से जुड़ी दो टीमों के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है। चौंपियनशिप का शुभारंभ केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट द्वारा हरी झंडी दिखा कर शुभारंभ किया गया। इससे पूर्व मंत्री द्वारा सभी खिलाड़ियों से परिचय भी प्राप्त किया। पहले दिन 42 अलग अलग कैटेगरी में विभिन्न टीम ने प्रतिभाग किया। किसी भी खतरे से निपटने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के साथ साथ वन विभाग और पुलिस फोर्स को भी तैनात किया गया है। प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी से लेकर राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया गया। चौंपियनशिप में आठ टीमों का चयन किया जाएगा, जो 27 अगस्त से गुजरात में नेशनल गेम्स में प्रतिभाग करेंगे। इस दौरान खिलाड़ियों ने पहली बार स्टैंडअप, सलालर और पेडलर गेम्स का प्रदर्शन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!