उत्तराखण्ड परिवर्तन पार्टी आज करेगी प्रदर्शन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : बुधवार को उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी व विभिन्न संगठनों द्वारा विभिन्न समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
पौड़ी में भी पलायन, बेरोजगारी, महंगाई, बंजर होते खेत, बिगड़ती आर्थिकी आदि मुददों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। परिवर्तन पार्टी के महासचिव नरेशचंद्र नौडियाल, संयोजक विनोद चमोली, सीटू के सचिव देवानंद नौटियाल, सीपीआई एम के सचिव सुरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि बुधवार को भू माफिया का कब्जा करने, हिंसक जंगली जानवरों, आवारा पशुओं, बंदरों, सूअरों के आतंक से निजात दिलाने को लेकर बुधवार को धरना प्रदर्शन किया जाएगा। कहा कि जिले में कई महत्वपूर्ण भूमियों पर भू माफिया का कब्जा होने, कार्यालयों में कर्मचारियों की कमी, यातायात संकट, पार्किंग, बच्चों के खेलने के लिए पार्क की कमी, पर्यटक आवास गृह के अधूरे निर्माण, कंडोलिया पार्क का संचालन बंद आदि मुददों को लेकर भी धरना दिया जाएगा। उन्होंने सभी सामाजिक संगठनों से धरना प्रदर्शन में आने की अपील की है।