बिग ब्रेकिंग

उत्तराखंड में कोरोना के 1192 नए मामले, 13 संक्रमित मरीजों की मौत

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को राज्य में कोरोना के 1192 नए मामले आए। इनमें से 533 ठीक हुए, जबकि कोरोना संक्रमित 13 मरीजों की मौत हुई। सबसे ज्घ्यादा 430 मामले देहरादून, नैनीताल 203 जबकि हरिद्वार से 149 मामले आए। इसके अलावा 117 ऊधम सिंह नगर, 67 चमोली, 52 पौड़ी, 39 उत्तरकाशी, 30 अल्घ्मोड़ा, 19 टिहरी, 15 रुद्रप्रयाग, 13 बागेश्वर, जबकि चंपावत से नौ मामले आए। वहीं, राज्य में अबतक कुल पजिटिव संक्रमितों की संख्या 37139 पहुंच चुकी है, जबकि 24810 स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 460 मरीजों की मौत हो चुकी है।
इससे पहले बुधवार को भी प्रदेश में 1540 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। चिंताजनक पहलू ये है कि अगस्त अंत तक प्रदेश में सक्रिय केस की संख्या 5887 थी, जो अब करीब दोगुना 11062 पहुंच गई है। शुरुआती साढ़े पांच माह में प्रदेश में कोरोना के 19827 मामले आए थे। जबकि पिछले 16 दिन में ही 16120 लोग संक्रमित हो चुके हैं। यही नहीं पजिटिविटी रेट भी इस दौरान दस फीसद के करीब रहा है। अब तक प्रदेश में कुल 35947 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 67़54 फीसद यानी 24277 लोग स्वस्थ हो गए हैं। जबकि 155 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं। राज्य में बुधवार को 13 कोरोना मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 453 पहुंच गया है।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकारी और निजी लैब से 12075 सैंपल की जांच रिपोर्ट मिली है। इनमें 10535 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में 429 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा हरिद्वार में 363, ऊधमङ्क्षसह नगर में 246 व नैनीताल में भी 118 में कोरोना की पुष्टि हुई है। प्रदेश में मामले बढने के साथ ही व्यवस्थाएं ध्वस्त होती जा रही हैं और अस्पतालों में बेड, आइसीयू के लिए मारामारी मची है। कोरोना की यही रफ्तार बनी रही तो आने वाले दिनों में हालात और भयावह होंगे।
प्रदेश में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। बुधवार को भी 1192 मरीज विभिन्न अस्पतालों व कोविड-केयर सेंटर से डिस्चार्ज हुए हैं। इनमें 327 हरिद्वार, 272 देहरादून, 249 ऊधमसिंह नगर, 70 टिहरी, 63 पौड़ी, 46 बागेश्वर, 36 नैनीताल, 26 चंपावत, 25 उत्तरकाशी, 24 अल्मोड़ा, 20 चमोली और 17-17 मरीज पिथौरागढ़ व रुद्रप्रयाग से हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!