Uncategorized

विस अध्यक्ष ने 40 जरूरतमंद लोगों खाद्य सामग्री वितरित की

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

ऋषिकेश। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जोगीवाला माफी में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने गरीब एवं जरूरतमंद 40 लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की।राशन सामग्री में आटा, दाल, चावल समेत अन्य सामग्री जरूरतमंद लोगों को दी गई। उल्लेखनीय है कि कोरोना संकट के चलते मार्च माह से लगाए गए लॉकडाउन से ही उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में संपूर्ण जगह पर निर्धन एवं जरूरतमंद परिवारों को न केवल खाद्य सामग्री वितरित की जा रही है अपितु सैनिटाइजर, मास्क का भी वितरण किया गया।विधानसभा अध्यक्ष द्वारा लगातार क्षेत्र के लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए सैनिटाइजर, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने उपस्थित लोगों से कहा कि कोरोना का संकट काल अभी खत्म नहीं हुआ है एवं जब तक इसकी वैक्सीन नहीं आ जाती है सभी को एहतियात बरतने की आवश्यकता है। श्री अग्रवाल ने कहा कि कोरोना की लड़ाई अभी तक हमने एकजुट होकर लड़ी है आगे भी हमें अपने परिवार के साथ-साथ समाज का ध्यान रखते हुए सतर्क एवं सुरक्षित रह कर कोरोना को हराना है। श्री अग्रवाल ने इस दौरान आत्मनिर्भर बनने के लिए लोगों को प्रोत्साहित भी किया। इस अवसर पर डोईवाला ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, डोईवाला ब्लॉक के प्रधान संगठन के अध्यक्ष सोबन सिंह कैंतूरा, जोगीवाला माफी के प्रधान भगवान सिंह महर, जिला पंचायत सदस्य अनीता राणा, क्षेत्र पंचायत सदस्य अमर खत्री, संमा पंवार, शैलेंद्र रांगड़, बैशाख सिंह कैंतूरा, हुकम सिंह रांगड़, भरत भंडारी, सीता सजवान, पूनम महर, प्रमोद रावत, आनंद नेगी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!