कोटद्वार-पौड़ी

लोकतंत्र की मजबूती को अवश्य करें मतदान

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल संपादनार्थ के लिए शुक्रवार को विकास भवन सभागार में बैठक का आयोजन किया। अधिकारियों ने लोकतंत्र की मजबूती के लिए आमजन से अवश्य मतदान करने की अपील की।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल ईला गिरी की अध्यक्षता में स्वच्छ एवं नैतिक मतदान के तहत विभिन्न संगठनों के साथ बैठक आयोजित की गई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ईला गिरी ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान करना महत्वपूर्ण है। उन्होनें फार्म-06, फॉर्म-6ए, फॉर्म-07, फॉर्म-08 तथा फॉर्म 08ए के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले व्यक्ति भी अपना नाम निर्वाचन नियमावली में दर्ज कर इस चुनाव में अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे। कहा कि इस संबंध में अन्य को भी जागरूक करना चाहिए। उन्होनें कहा कि 27 नवम्बर व 28 नवम्बर 2021 को प्रत्येक बूथ पर कैम्प लगाए जाएंगे, जिसमें बीएलओ के माध्यम से फार्म 6 भरवाने के साथ ही वोटर आईडी में आ रही दिक्कतों का निस्तारण किया जा सकेगा। बैठक मे अपर जिलाधिकारी ने समस्त उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों एवं विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों को संविधान दिवस के अवसर पर शपथ एवं स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदान की शपथ भी दिलाई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ईला गिरी ने जनपद के समस्त गैर सरकारी संगठन, शिक्षाविद, मीडिया कर्मियों एवं सभी नागरिक समितियों के साथ बैठक कर मतदाताओं को अधिक से अधिक से जागरूक कर निर्वाचक नामावली में नाम दर्ज करवाने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में अपना नाम सम्मिलित करने हेतु फॉर्म-06 भरकर अपना पूर्ण विवरण भरकर अपना नाम निर्वाचन नियमावली में दर्ज करें। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि दिव्यांग मतदाताओं का चिन्हिकरण करना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने विधानसभा वार बूथों की जानकारी भी दी। इस अवसर पर सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विजय तिवारी, जिला शिक्षा अधिकारी केएस रावत, डीपीआरओ एमएम खान, एडीपीआरो नितिन नौटियाल, पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष जसपाल रावत, जिला सचिव सक्षम रविन्द्र रावत, दिव्यांग मतदाता आईकॉन कांता प्रसाद, प्रवक्ता एमआईसी बलवंत सिंह सहित राजेन्द्र राणा, मदन सिंह, देवेंद्र नेगी, महाबीर रावत सहित मीडिया कर्मी उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!