नई टिहरी : सहकारिता चुनाव को लेकर हाईकोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट के द्वारा रोक लगाने पर भाजपा ने खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने समितियों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने से लेकर कई लेनदेन में महिलाओं को छूट दी थी। अब सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से सरकार के निर्णय पर मुहर लगी है। बुधवार को जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष घनश्याम नौटियाल, भाजपा जिलाध्यक्ष उदय रावत और पूर्व विधायक धन सिंह नेगी ने संयुक्त रूप से पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार के पक्ष को सही ठहराते हुए समितियों में हुए चुनाव को वैध बताया है। कोर्ट ने समितियों में 33 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण, समितियों के क्रियाशील रहने पर ही चुनाव में भाग लेने को सही माना है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी, सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत सहित भाजपा सरकार की सराहना की है। (एजेंसी)