यमकेश्वर में हुई दुर्घटना में मृतकों की संख्या हुई 3, गम्भीर धायल थपलियाल ने भी तोड़र दम

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। भृगुखाल निसनी निर्माणाधीन मोटर मार्ग पर हुई दुर्घटना में गुरूवार देर रात को एक और घायल की मौत हो गई है। जबकि दो गंभीर घायलों की अस्पताल में पहुंचते ही मौत हो गई थी। दुर्घटना के समय डंपर में 9 लोग सवार थे। पुलिस ने दुर्घटना में मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिये है।
ज्ञात हो कि गत गुरूवार देर सांय को भृगुखाल निसनी निर्माणाधीन मोटर मार्ग पर कार्यरत डम्फर खाई में गिर गया था। डंपर में 9 लोग सवार थे। जिसमें से सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे। जबकि दो लोग छिटककर गिर गये थे। दुर्घटना की सूचना मिलने ही पट्टी पटवारी व ग्रामीण मौके पर पहुंचे। सभी गंभीर घायलों को खाई से निकालकर आपातकालीन सेवा वाहन 108 की मदद से राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय भृगुखाल में भर्ती कराया गया था। जहां चिकित्सकों ने सभी की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार रैफर कर दिया था। देर रात को सभी गंभीर घायलों को राजस्व पुलिस ने बेस अस्पताल में भर्ती कराया। जहां तीन लोगों की मौत हो गई। कोटद्वार कोतवाली के एसएसआई प्रदीप नेगी ने बताया कि दुर्घटना में गंभीर घायल गोविन्द नगर निवासी 62 वर्षीय रमेश थपलियाल पुत्र विश्वेश्वर दत्त, भृगुखाल पौड़ी निवासी 45 वर्षीय संतोष पुत्र आनन्द सिंह, ढकिया जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश निवासी 15 वर्षीय विशाल पुत्र विजय सिंह की बेस अस्पताल में मौत हो गई है। कीर्तिखाल द्वारीखाल ब्लॉक निवासी 45 वर्षीय चालक शरर्द ंसह पुत्र विजय सिंह, गिवई स्रोत निवासी 13 वर्षीय मुकेश पुत्र लाल सिंह, गिवई स्रोत निवासी 21 वर्षीय नितिन जोशी पुत्र चन्द्रमोहन जोशी, निम्बूचौड़ निवासी 27 वर्षीय रितेश पुत्र परशुराम का राजकीय बेस अस्पताल में उपचार चल रहा है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के समय दो लोग छिटककर गिर गये जो पूर्णत: सुरक्षित है। एसएसआई ने बताया कि मृतकों के शवों का पंचायतनामा भरकर तथा पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपर्द कर दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *