बाइक की टक्कर लगने से युवक की मौत
रुड़की। बाइक की टक्कर लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को रुड़की के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लंढौरा के मोहल्ला पठानान निवासी 20 वर्षीय समीर पुत्र जमशेद लंढौरा में ही एक दुकान पर काम कर रहा था। शनिवार दोपहर के समय वह मंगलौर मार्ग पर पैदल ही सड़क पार कर दूसरी तरफ पानी पीने जा रहा था। इसी दौरान तेज गति से आ रही बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद परिजन युवक को उपचार के लिए लंढौरा स्थित एक अस्पताल में ले गए। जहां पर घायल की गंभीर हालत देखते हुए उसे हायर सेंटर रुड़की रेफर कर दिया गया। रुड़की प्राइवेट अस्पताल में डॉक्टरों ने उपचार के दौरान समीर को मृत घोषित कर दिया। समीर की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। चौकी प्रभारी नवीन चौहान का कहना है कि बाइक चालक को हिरासत में लिया गया है। संबंध में तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।