कोटद्वार-पौड़ी

जिला प्रशासन वैक्सीनेशन को लेकर पूरी तरह तैयार: डीएम

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

अफवाओं एवं वैक्सीनेशन की भ्रांतियों से दूर रहने को कहा
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जिलाधिकारी ने कहा कि देशभर में वैक्सीनेशन का कार्य जल्द प्रारम्भ होने वाला है। जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 ड्राइ रन/वैक्सीनेशन की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारी, कार्मिक को ट्रेनिंग दी गई है। वैक्सीनेशन में समस्त आम जनमानस व जनप्रतिनिधियों का सहयोग जरूरी है। जिससे वैक्सीनेशन की सभी तरह के कार्यक्रम सफल संचालित हो सके। उन्होंने आम जनमानस को अफवाओं एवं वैक्सीनेशन की भ्रांतियों से दूर रहने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण की वैक्सीनेशन 125 स्वास्थ्य केन्द्रों पर निर्वाचन तर्ज पर संपादित किया जायेगा। जिसमें वैक्सीनेशन हेतु हेल्थ वर्कर सहित फ्रंट लाइन पर कार्य करने वाले करीब 12500 लोग शामिल है।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल ने जनपद में कोविड-19 के वैक्सीनशन कार्य को दृष्टिगत रखते हुए तैयारी को लेकर सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकार प्रतिनिधियों से रूबरू हुए। उन्होने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 से निजात पाने हेतु देश में वैक्सीनेशन को लेकर तैयारी जोरों पर है। गत 8 जनवरी 2021 को जनपद के 11 वैक्सीनेशन स्वास्थ्य केन्द्रों पर ड्राइ रन अभ्यास किया गया। इस दौरान कुछ कमी पायी गई, उन कमियों को दूर करने हेतु दूसरे चरण में 12 जनवरी 2021 को जनपद के 25 वैक्सीनेशन स्वस्थ्य केंद्रों में ड्राइ रन का अभ्यास किया जा रहा है। 25 केन्द्रों में से 24 सरकारी स्वास्थ्य अस्पताल हैं, जबकि एक अस्पताल हंस फाउडेंशन सतपुली को ड्राई रन ट्रायल में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि इनमें से 3 केन्द्र, जिला अस्पताल पौड़ी, बेस अस्पताल कोटद्वार एवं संयुक्त चिकित्सालय श्रीनगर ऐसे होंगे जहां की गतिविधि वेब कास्टिंग द्वारा दिखाई जाएगी। उन्होंने कहा कि ड्राई रन की ट्रायल हेतु सभी 25 केन्द्रों में 25 सेक्टर मजिस्टे्रट सहित मानक के अनुरूप कार्मिकों की तैनाती की गई है। कार्यों में किसी प्रकार की कमी न हो जिसको ध्यान में रखते हुए सेक्टर मजिस्टे्रट की तैनाती की गई है। ड्राई रन हेतु प्रत्येक सेन्टर के लिए 25-25 कर्मचारियों की सूची बना कर उपलब्ध कराई गई है। जिनमें कुल 625 लोग होगें। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को नियोजित तरीके से सफल बनाने हेतु सेक्टर मजिस्टे्रट के अलावा 9 जोनल मजिस्टे्रट बनाये गये है। साथ ही समस्त उपजिलाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि ऑनलाईन सूची फिडिंग के चलते जनपद के नेटवर्क विहिन क्षेत्र में कार्य को संपादन करने में कठिनाईयां आ सकती है। जिसको ध्यान में रखते हुए ऑफलाईन मोड पर कार्य करने की अनुमति प्रदान के लिए निवेदन किया जा रहा है। जनपद में वैक्सीनेशन की तैयारी को सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को चाक चैबंद किया गया है। वैक्सीनेशन के ट्रासपोर्ट एवं भण्डारण हेतु समुचित कार्य की व्यवस्था के दृष्टिगत खानन न्यास से दो वाहन, जरनेटर आदि उपकरण क्रय किये गये है। जबकि खनन न्यास, जिला योजना, विधायक निधि आदि से 10 एम्बुलेंस, अन्य उपकरण क्रय किया गया है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 मनोज शर्मा, एसीएमओ डॉ0 जीएस तालियान आदि उपस्थित थे।

पौड़ी जिले में 1 लाख 96 हजार 50 वर्ष से अधिक के नागरिक
पौड़ी। जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल ने कहा कि सरकार के कार्यक्रम जनहित के लिए होते है। जिसको दृष्टिगत रखते हुए फ्रंट लाईन पर कार्य करने वाले लोगों को प्रथम चरण में वैक्सीनेशन किया जायेगा। इसके बाद द्वितीय चरण में 50 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीनेशन किया जायेगा। जनपद में करीब 1 लाख 96 हजार से अधिक 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिक है। जिनकी वोटर लिस्ट के हिसाब से भी सत्यापन कर सूची बनाने का कार्य निर्वाचन की तर्ज पर तैनात आगनबाड़ी कार्यकत्री, अध्यापक एवं कार्मिक द्वारा युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। आधार कार्ड नम्बर लिया जा रहा है।

इन केन्द्रों पर होगा ड्राई रन ट्रायल
पौड़ी। 12 जनवरी 2021 को इन स्वास्थ्य केन्द्रों पर ड्राई रन ट्रायल किया जाएगा। जिसमें जिला अस्पताल पौड़ी, बेस हॉस्पिटल कोटद्वार, बेस हॉस्पिटल श्रीनगर, संयुक्त चिकित्सालय श्रीनगर, हंस फाउंडेशन बांगघाट, पीएचसी परसुंडाखाल, सीएचसी खिर्सू, सीचएसी कोट, पीएचसी घंडियाल, पीएचसी पाठीसैंण, पीएचसी पोखड़ा, सीएचसी थलीसैंण, एपीएचसी चाकीसैंण, सीएचसी पाबौ, सीएचसी बीरोंखाल, सीएचसी नैनीडांडा, एपीएचसी धुमाकोट, सीएचसी रीखणीखाल, पीएचसी जयहरीखाल, पीएचसी दुगड्डा, एएच सिम्मलचौड़, एसएडी लालपानी, सीएचसी चैलूसैंण, सीएचसी यमकेश्वर, एसएडी लक्ष्मणझूला आदि शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!