ऋषिकेश। चारधाम यात्रा के मद्देनजर संभागीय परिवहन विभाग ने ऋषिकेश क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम को 19 वाहनों में क्षमता से अधिक सवारी मिली। अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन पर भी कुल 106 वाहनों के चालान किए गए। आरटीओ प्रवर्तन डॉ. अनीता चमोला के निर्देश पर दो दिवसीय सघन चेकिंग अभियान में विभागीय टीम ने अभियान चलाया। ऋषिकेश व आसपास के इलाकों में नेशनल हाईवे समेत अन्य मार्गों पर चली सघन चेकिंग में 12 अप्रैल को 54 और 13 अप्रैल को 54 ही चालान किए गए। मार्गों पर संभागीय परिवहन विभाग की सघन चेकिंग से वाहन चालकों में हड़कंप की स्थिति दिखी। एआरटीओ प्रवर्तन रश्मि पंत ने बताया कि इनमें बगैर हेलमेट, ट्रिपलिंग, सवारी वाहनों में ओवरलोडिंग और दस्तावेजों के पूरे नहीं होने आदि को लेकर चालानी कार्रवाई की गई। बताया कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम को यह सघन अभियान चलाया गया था।