छात्र जीवन में अनुशासन बनाए रखें
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर : एचएनबी गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना का 54वें स्थापना दिवस समारोह को धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि समाज सेवी अनिल स्वामी ने स्वयं सेवियों को समाज कार्यों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों को जीवन में अनुशासन बनाए रखने की बात कही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रो. आरएस नेगी ने एनएसएस के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से बताया। मुख्य वक्ता डॉ. राकेश नेगी ने गांधी एवं स्वामी विवेकानंद के जीवन से संबंधित कई कार्यों का उल्लेख करते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने को प्रेरित किया। इस मौके पर डॉ. लक्ष्मण कंडारी, डॉ. ममता आर्य आदि मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर में भी एनएसएस का स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया। जिसमें प्रधानाचार्य सुमन लता पंवार, कार्यक्रम अधिकारी डा. सरिता उनियाल आदि मौजूद रहे।