बुजर्ग व दिव्यांग मतदाताओं में दिखा उत्साह
टिहरी : दिव्यांगों और 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं को मतदान कराने के लिए मंगलवार को सभी 6 विधानसभाओं में 40 पोलिंग पार्टियां रवाना की गई। जबकि बीते सोमवार को 98 मतदान पार्टियों ने घर-घर जाकर 182 दिव्यांग और 85 वर्ष अधिक आयु वर्ग के 360 सहित कुल 542 मतदाताओं को पोस्टल बैलेट से मतदान करवाया। लोक सभा सामान्य निर्वाचन, 2024 के तहत जनपद के तहत 6 विधान सभाओं में बीती 8 अप्रैल से आगामी 10 अप्रैल तक मतदान पार्टियां घर-घर जाकर दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कुल 759 मतदाताओं को डाक मतपत्रों के माध्यम से मतदान कराया जाना है। जिसके तहत विधान सभा घनसाली की 18 पोलिंग पार्टियों ने कुल 99 मतदाताओं को मतदान कराया गया। जिनमें 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 74 मतदाता तथा 25 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं। विधानसभा देवप्रयाग की 16 पोलिंग पार्टियों ने कुल 82 मतदाताओं को मतदान करवाया। जिनमें 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 63 मतदाता तथा 19 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं। विधानसभा नरेंद्रनगर की 20 पार्टियों ने कुल 88 मतदाताओं ने मतदान किया। जिनमें 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 77 मतदाता तथा 11 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं। (एजेंसी)