स्वच्छता अभियान चलाकर किया जागरूक
स्वच्छता अभियान चलाकर किया जागरूक
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: क्लीन हिमालयन अभियान द्वारा रविवार को प्रेमनगर से आगे व्यू प्वाइंट के पास सफाई अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान बड़ी संख्या में प्लास्टिक व खाली बोतले जमा की गई। इस दौरान नगर पालिका की पूर्व सभासद यशोदा नेगी ने अभियान की सराहना करते हुए कहा कि सभी को अपने आसपास सफाई जरूर रखनी चाहिए। इस मौके पर निर्णय लिया गया कि अब एक जगह का चयन कर लोगों के घर जाकर उन्हें कूड़े रखने के लिये पोली बैग दिये जाएंगे और लोगो को स्वच्छता के लिए जागरूक किया जाएगा। इस मौके पर क्लीन हिमालयन कैंपेन के संस्थापक हर्ष वर्धन चंदोला, आशुतोष, अनमोल कंडवाल, अनूप, राकेश गौरशाली आदि शामिल थे।