केदारनाथ के लिए नौ हेली सेवाएं होने लगी संचालित
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम के लिए दूसरे चरण की यात्रा को लेकर बडी संख्या में यात्री केदारनाथ दर्शनों को पहुंच रहे हैं ऐसे में दूसरे चरण की सेवा के लिए और हेलीकॉप्टर कम्पनियां भी केदारघाटी पहुंच गई और यहां से हेलीकॉप्टर सेवा शुरु कर दी है। बरसात के दौरान महज चार हेली सेवाएं ही संचलित हो रही थी जबकि अब नौ हेली कंपनियां सेवाएं देने लगी है। बीती 10 मई को भगवान केदारनाथ धाम के कपाट भक्तों के दर्शनार्थ खोले गए। दो महीने की यात्रा में बड़ी संख्या में यात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किए। जबकि बरसात में भी यात्री केदारनाथ दर्शनों को पहुंचते रहे। अब तक केदारनाथ यात्रा में 1123055 यात्री बाबा के दर्शन कर चुके हैं। हालांकि बरसात के दौरान से अब तक केदारनाथ के लिए चार हेली सेवाएं हेली कंपनियां ही सेवाएं दे रही हैं। जिसमें गुप्तकाशी और फाटा से ट्रांस भारत, शेरसी से हिमालयन हेली एवं क्रिस्टल एविएशन शामिल है।