चिकित्सा कार्मिकों ने ली शपथ
श्रीनगर गढ़वाल : स्वास्थ्य विभाग पौड़ी द्वारा विश्व रोगी सुरक्षा सप्ताह के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिर्सू में शनिवार को चिकित्सा कार्मिकों को शपथ दिलाई गई। इस दौरान जिला क्वालिटी कंसलटेंट स्मृति शाह ने बताया कि चिकित्सा इकाई में रोगी सुरक्षा संबंधी गतिविधियों के तहत अग्नि सुरक्षा अभ्यास, क्लिनिकल ऑडिट, चिकित्सा इकाइयों में नैदानिक सेवाओं के मूल्यांकन, सुधारात्मक एवं उपचार में आ रही समस्याओं को लेकर कार्यवाही, अस्पताल से होने वाले संक्रमण पर जागरूकता कार्यक्रम, निदान परिणामों का सत्यापन, विकिरण से सुरक्षा आदि के संबंध में गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। जिसका उद्देश्य चिकित्सालय में आने वाले रोगियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य देखभाल, उपचार, नैदानिक त्रुटियों को कम करने, प्रभावी टीम वर्क, स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता व स्वास्थ्य कर्मियों और रोगियों के बीच परस्पर संचार, सामंजस्य को बढ़ावा देना है। इस मौके पर चिकित्साधिकारी डॉ. श्रेयी बिष्ट, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक मनीष रावत, लैब टेक्नीशियन उपेन्द्र पंवार, कलावती, अर्जुन सिंह व अन्य चिकित्सालय कर्मी उपस्थित रहे। (एजेंसी)