पौड़ी जिले में तीसरे दिन भी राहत, नहीं मिला कोई कोरोना मरीज
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जनपद पौड़ी गढ़वाल के लिए मंगलवार का दिन भी राहत भरा रहा। मंगलवार को भी जिले में कोरोना पॉजिटिव केस नहीं आया। तीन दिन से पॉजिटिव केस
नहीं आने से जिला प्रशासन के साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने भी राहत की सांस ली है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में स्थापित वार की रिपोर्ट के अनुसार जनपद में वर्तमान समय में 25 रोगी आइसोलेशन में भर्ती है। 02 बेस
अस्पताल श्रीकोट श्रीनगर, 23 बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती है। जबकि जनपद में 135 लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया है, जिनमें 13 जीएमवीएन चीला, 13
पैरामाउंट होटल, 08 जीएमवीएन पौड़ी, 32 पीजी कॉलेज कोटद्वार, 02 जीएमवीएन खिर्सू, 12 ऑडिटोरियम नगर निगम, 50 वनप्रस्थ आश्रम ट्रस्ट, 05 आयुवेर्दिक
हॉस्पिटल सिम्बलचौड़ में क्वारंटाइन पर है। जनपद से अब तक आइसोलेशन से भर्ती 378 कोरोना संदिग्ध लोगों का सैम्पल जांच हेतु भेजा गया। जिनमें से 302
की रिपोर्ट निगेटिव, 29 की लंबित तथा 47 की पॉजिटिव आई है। वहीं क्वारंटाइन आदि अन्य स्थलों में बाहर से आये 2993 लोगों का रेण्डम रूप से ली गई सैम्पल
जांच हेतु भेजा गया। जिनमें से 1816 की रिपोर्ट निगेटिव, 1083 की लंबित है। जबकि 94 पॉजिटिव रिपोर्ट अभी तक आ चुकी है। जिसमें 02 संक्रमित जनपद टिहरी
जनपद के है। जनपद में 11979 लोगों को विभिन्न क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की निगरानी पर होम क्वारंटाइन में रखा गया है।