बेस अस्पताल श्रीनगर व कोटद्वार में 24 घंटे में 12 की मौत
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर। राजकीय मेडिकल कालेज के बेस अस्पताल में पिछले 24 घंटो में 8 लोगों की मौत हो गई। जिसमें 5 कोरोना संक्रमित और 3 संभावित कोरोना संक्रमित शामिल हैं। इन रोगियों ने कोविड अस्पताल श्रीकोट में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार में कोरोना ने चार की जिंदगी लील ली है।
बेस अस्पताल में 24 घंटे के भीतर कोरोना संक्रमितों व संभावितों की मौत का तीसरा सबसे अधिक आंकड़ा है। इससे पूर्व एक दिन में 11 व 9 कोरोना संक्रमितों व संभावितों की मौत भी हो चुकी है। बेस अस्पताल श्रीकोट में उपचार के दौरान कोरोना संक्रमितों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटों में यहां 5 कोरोना संक्रमितों और 3 कोरोना संभावितों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। बेस अस्पताल में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान अब तक 75 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। मेडिकल कालेज के पीआरओ अरुण बड़ोनी ने बताया कि वर्तमान में यहां 126 कोरोना संक्रमित भर्ती हैं। जिनमें से 45 संदिग्ध हैं। श्री बड़ोनी ने बताया कि सोमवार और मंगलवार को 24 घंटे के भीतर 5 कोरोना संक्रमितों और 3 कोरोनाा संभावितों की उपचार के दौरान मौत हुई है।