बिग ब्रेकिंग

कोटद्वार में 102 वर्षीय वृद्ध सहित 10 और मिले कोरोना संक्रमित

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में कोरोना मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। दिन प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। बुधवार को भी कोटद्वार क्षेत्र में 10 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि होने से जहां लोग दहशत में है, वहीं स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। बुधवार को कोटद्वार के अलावा पौड़ी में दो, कल्जीखाल ब्लॉक में दो, कीर्तिनगर टिहरी में दो, रूद्रप्रयाग में दो, चमोली में एक, श्रीनगर तहसील में 12 और धुमाकोट तहसील में चार लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
जिला पौड़ी गढ़वाल के कोरोना रोकथाम वार रूम की रिपोर्ट के अनुसार खूनीबड़ कोटद्वार निवासी 35 वर्षीय महिला, पदमपुर निवासी 58 वर्षीय महिला, शिवराजपुर निवासी 43 वर्षीय पुरूष, घमण्डपुर निवासी 24 वर्षीय युवक, विशनपुर कुम्भीचौड़ निवासी 44 वर्षीय महिला, मानपुर निवासी 48 वर्षीय पुरूष, 102 वर्षीय वृद्ध, रतनपुर कुम्भीचौड़ निवासी 12 वर्षीय बालक, 44 महिला का विगत 27 सितम्बर को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया था। बुधवार को उक्त सभी लोगों की रिपोर्ट में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती एक दिव्यांग मरीज कोरोना संक्रमित पाया गया है। धुमाकोट तहसील के आदालीखाल बाजार में चार लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 25 सितम्बर को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अदालीखाल में 92 व संगलिया में 5 लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए लिये थे। जिनमें से दो अदालीखाल में दो महिलाएं व दो पुरूष कोरोना संक्रमित पाये गये है। सभी संक्रमितों को आइसोलेट कर दिया है।
वहीं कल्जीखाल ब्लॉक के ग्राम कफोलस्यूं निवासी 30 वर्षीय पुरूष, रूद्रप्रयाग निवासी 78 वर्षीय वृद्धा, अगस्तमुनि रूद्रप्रयाग निवासी 60 वर्षीय पुरूष, विकास नगर चमोली निवासी 60 वर्षीय पुरूष, श्रीनगर निवासी 27 वर्षीय पुरूष, 39 वर्षीय पुरूष, देवलगढ़ निवासी 28 वर्षीय पुरूष, घसिया महादेव श्रीनगर निवासी 38 वर्षीय महिला, श्रीकोट निवासी 29 वर्षीय पुरूष, 52 वर्षीय महिला, श्रीकोट गंगनाली निवासी 20 वर्षीय युवती, अपर बाजार श्रीनगर निवासी 28 वर्षीय महिला, 34 वर्षीय पुरूष, श्रीनगर निवासी 29 वर्षीय पुरूष, 25 वर्षीय युवती, 22 वर्षीय युवती, श्रीकोट गंगनाली निवासी 57 वर्षीय महिला, चौरास कीर्तिनगर निवासी 30 वर्षीय महिला, टकोली कीर्तिनगर निवासी 28 वर्षीय पुरूष, पौड़ी निवासी 29 वर्षीय पुरूष, 39 वर्षीय पुरूष का स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विगत 27 सितम्बर को कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया था। बुधवार को उक्त सभी लोगों की रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जनपद पौड़ी गढ़वाल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज कुमार बहुखण्डी ने बताया कि कोरोना मरीजों को आइसोलेट कर दिया गया है। कोरोना पॉजिटिवों के सम्पर्क में आये लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। चिन्हित लोगों की कोरोना जांच कराई जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!