फायर सर्विस की तेजी जानने को देर सायं हुई मॉक ड्रिल
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जिले के कप्तान ने फायर सर्विस की तेजी जानने के लिए नायाब तरीका निकाला है। कप्तान ने फायर सर्विस को बिल्डिंग में आग लगना, वाहन दुर्घटना होने, प्राकृतिक आपदा के दौरान रेस्क्यू आदि को लेकर मॉकड्रिल का अलार्म देर शाम बजा दिया। तो फायर सर्विस भी पूरे लौ-लश्कर के साथ आभासी घटना स्थल को रवाना हो गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी. रेणुका देवी ने फायर सर्विस के कार्यों को चुस्त दुरुस्त रखने व जीवन रक्षा के कार्यों में तेजी लाने को लेकर मंगलवार देर सायं मॉकड्रिल आयोजित की गई। एसएसपी ने बताया कि इमारत में आग लगने, वाहन दुर्घटना होने, प्राकृतिक आपदा आने पर मानव जीवन को बचाये रखने तथा समय से पहुंचकर घटना का निवारण किये जाने हेतु फायर सर्विस की कार्य क्षमता को बखूबी परखा गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर प्रेमलाल टम्टा के पर्यवेक्षण में फायर सर्विस प्रभारी दया किशन के नेतृत्व में फायर सर्विस द्वारा लेडर मॉक ड्रिल आयोजित की गयी। पौड़ी के खाण्डूसैण कस्बे के पास भवन में आग लगने पर मॉकड्रिल हुई। आग की सूचना पर त्वरित कार्यवाही के लिए एफएसएसओ पौड़ी मय फायर सर्विस कर्मियों के साथ घटनास्थल पर समुचित आपदा एवं फायर उपकरणों के साथ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राहत एवं बचाव कार्य कर क्विक रिस्पोन्स के साथ मॉक ड्रिल की। एसएसपी ने बताया कि जनपद की फायर सर्विस द्वारा मॉकड्रिल आयोजित किये जाने का अभियान आगे भी कराया जाएगा। मॉकड्रिल के बाद सीओ सदर ने पुलिस लाइन में फायर सर्विस के समस्त कार्मिकों की डी-ब्रीफिंग की।