बिग ब्रेकिंग

पौड़ी गढ़वाल में एक ऐसा छात्रावास जहां नलों से नहीं दीवारों से टपकता है पानी

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

-एएनएम प्रशिक्षण केंद्र खिर्सू के छात्रावास की बनी हुईं है जर्जर स्थिति
-खतरे के साए में रह रही हैं यहां करीब 40 छात्राएं
राजीव खत्री
पौड़ी।
यहां नलों से तो नहीं पर बरसात में कमरों की दीवारों से खूब पानी टपकता है। मैस का खाना छात्राओं के हिस्से कम और बंदरों के हिस्से ज्यादा आता है। खिड़कियों पर दरवाजों के स्थान बोरियां लगाई गई हैं। तेज बारिश में भवन के ढहने का डर लगा रहता है। लेकिन इन सब के बावजूद यहां 40 छात्राएं रह रही हैं। यह स्थिति एएनएम प्रशिक्षण केंद्र खिर्सू के छात्रावास की है। यहां रह रही छात्राओं का कहना है कि समस्याओं के निराकरण के लिए कई बार विभागीय अधिकारियों से लिखित व मौखिक रूप से गुहार लगाई जा चुकी है। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।

एएनएम प्रशिक्षण केंद्र खिर्सू के छात्रावास में विभिन्न समस्याएं बनी हुई हैं। छात्राओं का कहना है कि छात्रावास में पेयजल किल्लत बनी हुई है। पानी के लिए एक किमी. दूर बाजार जाना पड़ता है। छात्रावास का भवन इतना जर्जर है कि बरसात में दीवारों व छत से पानी कमरों के अंदर टपकता है। मैस की खिड़कियों पर कांच की जगह बोरियां लगाई गई हैं। मैस व कमरों में हर समय बंदर घ़ुसे रहते हैं। मैस का अधिकाशं खाना तो बंदर ही हजम कर जाते हैं। छात्राओं का कहना है कि तेज बारिश में भवन के ढहने का भय बना रहता है। भवन की स्थिति इतनी जर्जर है कि हल्के भूकंप के झटके में ढह सकता है। छात्राओं ने आरोप लगाया कि छात्रावास की जर्जर स्थिति के बारे में विभागीय अधिकारियों से कई बार लिखित व मौखिक रूप से गुहार लगाई जा चुकी है। लेकिन कोई कार्यवाही नही की जा रही है। वहीं विभागीय अधिकारियों का कहना है कि भवन के जर्जर होने की जानकारी है। इसका सर्वे किया गया है। जल्द मरम्मत कराने का प्रयास किया जाएगा। प्रशिक्षण केंद्र के प्रभारी व चीफ एकांउटेंट के साथ मिलकर मैने स्वयं छात्रावास का निरीक्षण किया है। इसका सर्वे कराया गया है। अभी आंगणन नहीं बन पाया है। जल्द भवन के मरम्मतीकरण करने का प्रयास किया जा रहा है। डा. मनोज कुमार शर्मा, सीएमओ पौड़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!