पिथौरागढ़ अयोध्या में राममंदिर के शिलान्यास की खुशी में मुनस्यारी में मिठाई बांटी August 5, 2020 Dainik Jayant 0 Comments Spread the loveपिथौरागढ़। मुनस्यारी के मदकोट कस्बे में आज अयोध्या में राम जन्म भूमि पर मंदिर के शिलान्यास के मौके पर व्यापार मण्डल अध्य्क्ष सुरेन्द सोरागी ने पूरे बाज़ार मे मिठाई बांटी गई । इस दौरान रामभक्त जय श्री राम के नोर लगा रहे थे।