नहर में डूबे बीएसएफ के रिटायर्ड हवलदार का शव बरामद
रुद्रपुर। शारदा नहर में डूबे बीएसएफ से रिटायर्ड हवलदार का शव चौथे दिन बरामद हो गया। एसडीआरएफ व पुलिस टीम ने पतली पुलिया सूखी नहर बाईपास के पास से शव बरामद किया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। शव घर पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया। महतगांव चकरपुर निवासी बीएसएफ से रिटायर्ड हवलदार 48 वर्षीय मनोज सिंह पुत्र होशियार सिंह 23 सितंबर की देर शाम भोजन के बाद टहलने के लिए निकले थे। इस दौरान वह लालकोठी स्थित शारदा नहर में पानी पीने के लिए गए। इसी बीच उनका पैर फिसल गया और वह शारदा नहर में गिर गए। नहर किनारे खड़े एक युवक ने उन्हें नहर में गिरते देखा। जब वह उसे बचाने के लिए नहर की ओर दौड़ा तो वह तेज बहाव में बहकर ओझल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उनकी तलाश की, लेकिन अंधेरा व नहर के किनारे काफी घना कोहरा होने के कारण सफलता नहीं मिल पाई। मंगलवार और बुधवार को पुलिस जल पुलिस ने शारदा नहर में सर्च अभियान चलाया, लेकिन मनोज सिंह का कुछ पता नहीं चला। गुरुवार को शारदा नहर का जल स्तर कम होने पर एसडीआरएफ टीम को बाईपास नहर के पास शव दिखाई दिया। टीम ने शव को नहर से बाहर निकाला। शव की शिनाख्त मनोज सिंह के रूप में हुई। मौके पर एसएसआई विनोद जोशी, चकरपुर चौकी प्रभारी प्रियांशु जोशी व मनोज देव ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने देर शाम शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। शव के घर पर पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक मनोज अपने पीछे पत्नी गीता देवी, पुत्र अनुज सिंह व पुत्री मुस्कान और पिता को रोता-बिलखता छोड़ गए हैं। मृतक का एक छोटा भाई कमल सिंह है। पिता होशियार सिंह भी बीएसएफ से इंस्पेक्टर पद से सेवानिवृत्त हैं।