बिग ब्रेकिंग

सीबीएसई 12वीं परीक्षा में एवीएन की दिव्या ने किया कोटद्वार टॉप

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। सीबीएसई ने 12वीं परीक्षा के परिणाम जारी कर दिये है। इस बार एवीएन स्कूल हल्दूखाता के छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी है। सीबीएसई 12वीं परीक्षा में आदर्श विद्या निकेतन स्कूल के कक्षा 12वीं के सभी 70 छात्र-छात्राओं का उत्तीर्ण परिणाम 100 प्रतिशत रहा। पीसीएम में दिव्या ने 98.2 प्रतिशत, पीसीबी में आयुषी सैनी ने 98 प्रतिशत एवं वाणिज्य (कॉमर्स) में नेहा नेगी 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉप किया।
सोमवार को परीक्षा परिणामों को लेकर सुबह से ही चर्चाएं चलती रही। आदर्श विद्या निकेतन स्कूल हल्दूखाता की प्रबन्धक श्रीमती अनुराधा नैथानी ने बताया कि वर्ष 2019-20 के सत्र में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई द्वारा आयोजित कक्षा 12 की परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त की है। उन्होंने सफल छात्र-छात्राओं की सफलता को लेकर कहा कि यह बच्चों की मेहनत है। अध्यापक हमेशा बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए प्रयास करते है और जो बच्चे उनके किये गये प्रयासों को गंभीरता से लेते हैं, उन्हें सफलता प्राप्त होती है। सीबीएसई का 12वीं परीक्षा परिणाम घोषित हुआ, जिसमें आदर्श विद्या निकेतन के कक्षा 12वीं के सभी 70 छात्र-छात्राओं का उत्तीर्ण परिणाम 100 प्रतिशत रहा। पीसीएम में दिव्या ने 98.2 प्रतिशत, पीसीबी में आयुषी सैनी ने 98 प्रतिशत एवं वाणिज्य (कॉमर्स) में नेहा नेगी 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉप किया। विद्यालय के 17 छात्र-छात्राओं ने 94 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। विद्यालय प्रबन्धक श्रीमती अनुराधा नैथानी एवं रजनीश शर्मा ने छात्र-छात्राओं एवं अध्यापक-अध्यापिकाओं को शुभकामनाएं दी। परीक्षा में दिव्या ने 98.2, आयुषी सैनी 98, नेहा नेगी 97, खुशबू, अभिनव, प्रतीक नैथानी, प्रिया रावत, मंदीप कोटनाला, सौम्य कुमार, अनिष्का केष्टवाल, निकिता पुण्डीर, सुस्मिला लखेड़ा, तनिष्क नेगी, रिया धूलिया, आर्दश शुक्ला ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।

 

बॉक्स समाचार
शाश्वत रावत ने किया हैप्पी होम स्कूल
हैप्पी होम स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती शालिनी सिंह ने बताया कि वर्ष 2019-20 के सत्र में हैप्पी होम स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई द्वारा आयोजित कक्षा 12 की परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त की है। विद्यालय के अधिकतम छात्र-छात्राऐं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। विज्ञान वर्ग में शाश्वत रावत 92.2 प्रतिशत, मिस्बा परवीन 88.4 प्रतिशत एवं चैतन्य रावत 86़.4 प्रतिशत अंकों के साथ क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। वाणिज्य वर्ग में शाहवेज 86 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में सर्वोच्च स्थान पर रहे। अंग्रेजी विषय में 70 प्रतिशत से अधिक छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए, जो विद्यालय के लिए गौरव की बात है। अंग्रेजी विषय में छात्र-छात्राओं के अंकों का औसत 87 प्रतिशत रहा। विद्यालय की निर्देशिका श्रीमती ऊषा सिंह ने बताया कि विद्यालय के कक्षा-12 बोर्ड परीक्षा के टॉप-10 उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं की सूची इस प्रकार है। शाश्वत रावत विज्ञान 92.2, मिस्बाह परवीन विज्ञान 88.4, चैतन्य रावत विज्ञान 86.4, शाहवेज वाणिज्य 86, कशिश रावत विज्ञान 84.2, अब्दुल मन्नान सैफी विज्ञान 84, अमित रावत विज्ञान 82, रितिका रावत विज्ञान 80, ओवैस अनवर कुरैशी विज्ञान 80, इतिका बलोधी विज्ञान 80 प्रतिशत।

साक्षी रही नवयुग की टॉपर
नवयुग पब्लिक स्कूल में 12वीं कक्षा की साक्षी धूलिया ने 91 प्रशित अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉप किया है। नवयुग पब्लिक स्कूल (सीबीएसई) पदमपुर मोटाढाक कोटद्वार का 12वीं कक्षा (सत्र 2019-20) का परीक्षा परिणाम शत प्रतिषत रहा। साक्षी धूलिया 91 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान, साक्षी नेगी 89 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान, तेजेन्द्र सिंह व काजल राणा 88 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। इसके साथ ही मोहित नेगी 87 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चतुर्थ स्थान व दिया भारद्वाज 84 प्रतिशत अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रहे।

पौड़ी जनपद के टॉप 10
आदर्श विद्या निकेतन स्कूल (एवीएन) हल्दूखाता कोटद्वार के सौजन्य से
नाम अंक स्कूल
1 शिवम सिंह असवाल 492 केन्द्रीय विद्यालय लैंसडौन पौड़ी
2. दिव्या 491 आर्दश विद्या निकेतन हल्दूखाता कोटद्वार पौड़ी
3. रिमझिम अग्रवाल 490 आरपी पब्लिक स्कूल तेलीपाड़ा नगीना बिजनौर यूपी
4. रितिक राज यादव 489 आरपी पब्लिक स्कूल तेलीपाड़ा नगीना बिजनौर यूपी
5. रोहित सिंह पुंडीर 487 रेनबो पब्लिक स्कूल श्रीनगर गढ़वाल पौड़ी
5. अनुश्री रावत 487 डीएवी पब्लिक स्कूल कोटद्वार पौड़ी।
5. अभिलाषा बलूनी 487 बलूनी पब्लिक स्कूल तल्ला मोटाढाक नजीबाबाद बिजनौर यूपी
6. वैभव अग्रवाल 486 डीएवी पब्लिक स्कूल कोटद्वार पौड़ी।
7. आयुषी सैनी 485 आर्दश विद्या निकेतन हल्दूखाता कोटद्वार पौड़ी
8. ऋषभ रावत 483 केन्द्रीय विद्यालय एसएसबी श्रीनगर पौड़ी
8. पियुष कुमार गुप्ता 483 डीएवी पब्लिक स्कूल कोटद्वार पौड़ी।
9. आकांक्षा चमोली 482 रेनबो पब्लिक स्कूल श्रीनगर गढ़वाल पौड़ी
9. विनय बिष्ट 482 श्री गुरू राम राय पब्लिक स्कूल कोटद्वार पौड़ी
10 अंचल नेगी 481 केन्द्रीय विद्यालय लैंसडौन पौड़ी
10. अभिसर काला 481 देवभूमि पब्लिक स्कूल कीर्ति नगर पौड़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!