उत्तराखंड

काशीपुर में बैलगाड़ी से गिरकर बच्चे की जान गई

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

काशीपुर। बैलगाड़ी से गिरकर पत्थर में सिर लगने से एक बालक की मौत हो गई। परिजनों ने मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया है। हादसे से गांव में शोक व्याप्त है। कुंडेश्वरी क्षेत्र के गांव लक्ष्मीपुर लच्छी निवासी गुरदेव सिंह मजदूरी कर अपने परिवार को भरण पोषण करता है। वह बैलगाड़ी से रेता लाकर बेचता है। मंगलवार को उसके दादा बैलगाड़ी लेकर कोसी गए थे। बाद में मनकीरत सिंह(6 वर्ष) भी अपने पिता गुरदेव सिंह के साथ बाइक से नदी पर चला गया। वापसी में वह रेत से लदी गाड़ी पर बैठ गया। रास्ते में गाड़ी का एक पहिया पत्थर पर चढ़ गया। इससे गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और मनकीरत गाड़ी से गिर गया। उसका सिर पत्थर से जा टकराया। अधिक रक्तस्राव के कारण वह बेहोश हो गया। परिजन उसे लेकर एक निजी अस्पताल पहुंचे। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मनकीरत अपने परिवार का इकलौता पुत्र था। उसकी मां गुरजीत कौर और बहन किरनकौर का रो-रोकर बुरा हाल है। 31 अगस्त को उसका जन्मदिन था।
तीन साल पहले हो चुकी है बेटी की मौत
काशीपुर। रक्षाबंधन से ठीक पहले गुरदेव सिंह के परिवार पर कहर टूट पड़ा। तीन साल की अवधि में वह अपने दो बच्चों को खो चुका है। तीन वर्ष पूर्व उसकी बड़ी बेटी जसन कौर की गांव में ही एक ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से मौत हो चुकी है। भाई मनकीरत की मौत होने से भाई को राखी बांधने की किरन कौर की सारी खुशियां गम में बदल गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!