जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : आर्ट ग्रुप द्वारा अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज जामलाखाल में 10 दिवसीय रंगमंच कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें में छात्र-छात्राओं को रगमंच व अभिनय के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि रंगमंच एक ऐसी विधा है, जिसमें बच्चे खेल-खेल में अनुशासन, समय का प्रबंधन, टीम वर्क जैसी ऐसी बातें आसानी से सीख जाते हैं, जो उनके जीवन में काफी उपयोगी साबित होती हैं।
स्कूल में आयोजित कार्यशाला में रंगकर्मी अनूप गुसाईं ने रंगमंच और अभिनय के सिद्धांत की तकनीक से कैसे सहज होकर अभिनय करते हुए अपनी बात रखे, शिक्षा में रंगमंच का महत्व आदि की जानकारी दी गई। समापन अवसर पर चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अशोक बौड़ाई ने बच्चों के कानूनी अधिकारों बाल श्रम, बाल विवाह, पॉक्सो ऐक्ट, साइबर अपराध आदि की जानकारी दी। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य डीएस रावत, अनिल शाह, राजीव रावत आदि शामिल रहे।