बिग ब्रेकिंग

लखीमपुर में अनशन पर बैठे कांग्रेस नेता नवजोत सिघ्ंह सिद्घू, कहा-गघ्रिफ्तारी तक जारी रहेगा संघर्ष

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

लखीमपुर। कृषि कानून विरोधी आंदोलन में मारे गए आठ लोगों के परिवारजन से अपना स्नेह दिखाने आए पंजाब के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिघ्ंह सिद्घू ने पीडिघ्त परिवारों से मुलाकात कर निघासन में दिवंगत पत्रकार रमन कश्यप के घर के बाहर मौन धरना देना शुरू कर दिया। निघासन में शुक्रवार शाम दिवंगत पत्रकार रमन कश्यप के घर पहुंचे नवजोत सिघ्ंह सिद्घू ने परिजनों से कहा कि कांग्रेस पार्टी आपके साथ है व आपकी हर सम्भव मदद भी करेगी।
सिद्घू ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरे लिए संविधान से बड़ा कुछ नहीं उसी संविधान का कत्ल करने का प्रयास किया गया है। यहां इंसानियत मर चुकी है जिस प्रकार किसानों के ऊपर पीठ पीटे से सोच समझकर तेज गति में गाडियां चढ़ाई गई है ये इंसानियत का कत्ल है। आरोप लगाया कि किसान आंदोलन में हुई घटना के तमाम साक्ष्य व वीडियो होने के बावजूद भी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष को गिरफ्तार नही किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक मंत्री के बेटे को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक न कुछ खाएंगे और न कुछ पिएंगे। इतना कहकर नवजोत सिघ्ंह सिद्घू मृतक पत्रकार रमन के घर मौन अनशन पर बैठ गए।
पलियाकलां: निघासन से पहले नवजोत सिघ्ंह सिद्घू ने चौखड़ा फार्म के रहने वाले युवा किसान लवप्रीत के परिवारजन से मिलकर शोक संवेदना जताई। उन्होंने लवप्रीत का फोटो देखकर कहा कि सत्तामद में चूर नेताओं ने एक मासूम नवयुवक की जान ले ली। उन्होंने कहा भाजपा का शीर्ष नेतृत्व अपने मंत्री को बचाने में जुटा है जो लोकतंत्र व देश दोनों के लिए खतरनाक है। लवप्रीत जैसे युवक असमय चले जाना उसके परिवार के लिए जीवन भर का दर्द बन गया है। इसे किसी भी तरह से दूर नहीं किया जा सकता है। सरकार यदि इनकी पीड़ा कम करना चाहती है तो गुनहगारों को पकड़ कर तुरंत जेल भेजे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!