मार्च महीने में उपभोक्ताओं को मिलेगी बिजली बिलों में भारी छूट

Spread the love

देहरादून। ऊर्जा निगम ने मार्च महीने के लिए बिजली बिलों में उपभोक्ताओं को भारी छूट दी है। फ्यूल एंड पावर पर्चेज कॉस्ट एडजेस्टमेंट मद में 35 पैसे से लेकर 137 पैसे प्रति यूनिट तक की रिबेट दी गई है। मार्च महीने में 137 करोड़ की छूट का लाभ बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगा।
ऊर्जा निगम की ओर से बिजली बिलों में फ्यूल एंड पावर पर्चेज कॉस्ट एडजेस्टमेंट मद का हर महीने ऐलान किया जाता है। पिछले कुछ महीने से ऊर्जा निगम बिजली उपभोक्ताओं को रिबेट दे रहा है। बिजली खरीद की नियामक आयोग की ओर से तय औसत रेट से कम पर बिजली खरीद से होने वाली बचत को जनता में रिबेट के रूप में लाभ दिया जाता है। औसत रेट से अधिक पर बिजली खरीदने पर जनता से सरचार्ज वसूला जाता है। वर्ष 2024-25 के लिये अनुमोदित बिजली खरीद लागत के सापेक्ष जनवरी 2025 की बिजली खरीद में बचत हुई। इस बचत को उपभोक्ताओं को मार्च महीने में 137 करोड़ की रिबेट के रूप में लौटाया जा रहा है। इससे पहले ऊर्जा निगम जुलाई 2024 से दिसम्बर 2024 के बीच 427 करोड़ एफपीपीसीए मद में वापस करने के आदेश कर चुका है।
श्रेणीवार बिजली बिलों में छूट
घरेलू श्रेणी में बिजली बिलों में 35 पैसे से 95 पैसे प्रति यूनिट तक की रिबेट मिलेगी। कमर्शियल श्रेणी में 137 पैसे, सरकारी संस्थानों में 129 पैसे, निजी ट्यूबवेल 41 पैसे, कृषि गतिविधियों में 59 पैसे, एलटी और एचटी इंडस्ट्री में 127 पैसे, मिक्स लोड 119 पैसे, रेलवे ट्रेक्शन 118 पैसे और इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन में 114 पैसे प्रति यूनिट की रिबेट का लाभ मिलेगा।
बिजली खरीद को व्यवस्थित किए जाने से उपभोक्ताओं को ये छूट मिल पा रही है। नियामक आयोग की ओर से तय की गई औसत बिजली दर से कम पर बिजली खरीद किए जाने का लाभ उपभोक्ताओं को रिबेट के रूप में दिया जा रहा है। मार्च महीने में 137 करोड़ रुपए उपभोक्ताओं को लौटाए जाएंगे। – अनिल कुमार, एमडी यूपीसीएल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *