बिग ब्रेकिंग

कोटद्वार के कोविड केयर सेंटर में शराब पार्टी, फोटो वायरल होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार के कौड़िया स्थित कोविड केयर सेंटर में लापरवाही का मामला प्रकाश में आया है। कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों द्वारा सेंटर के अंदर खुल्लेआम शराब परोसकर पार्टी करने का कथित फोटो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
कौड़िया स्थित कोविड केयर सेंटर में कोरोना पॉजिटिव और संदिग्ध मरीजों को रखा जा रहा है। पिछले दिनों सिडकुल स्थित एक फैक्ट्री में पांच कर्मचारियों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। स्वास्थ्य विभाग ने पॉजिटिव कर्मचारियों के सम्पर्क में आये आठ कर्मियों को कोविड केयर सेंटर कौड़िया के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया था। शुक्रवार देर रात को एक फैक्ट्री के भर्ती 8 कर्मचारियों के द्वारा कोविड केयर सेंटर के हॉल में शराब परोसे जाने की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने से स्वास्थ्य विभाग से लेकर स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। आनन-फानन में स्थानीय प्रशासन ने कोविड केयर सेंटर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। उधर, जनपद पौड़ी गढ़वाल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज कुमार बहुखण्डी का कहना है कि मामला संज्ञान में है। कोविड केयर सेंटर में इस तरह की पार्टी करना गलत है। मामला गंभीर है, जिसकी जांच की जा रही है। उपजिलाधिकारी कोटद्वार और पुलिस को सूचना दे दी है। उन्होंने बताया कि मामले में दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी। वहीं, प्रभारी तहसीलदार विकाश अवस्थी ने पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए टीम गठित कर जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जो भी लोग इस पूरे मामले में लिप्त पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। तहसीलदार ने कहा कि फोटो वायरल होने के बाद जांच अधिकारी नियुक्त कर मामले की पड़ताल की जा रही है। कोतवाली कोटद्वार के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप नेगी ने बताया कि कोविड केयर सेंटर कौड़िया प्रभारी की ओर से तहरीर दर्ज कराई गई है। तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!