बाजपुर में गन्ने के खेत में मिला सड़ा गला शव
रुद्रपुर। गन्ने के खेत में युवक का सड़ा गला शव मिलने से हड़कंप मच गया। खेत स्वामी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया व उसका पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। शव की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। वहीं शव के पास मिली जहर की शीशी से अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक ने आत्महत्या की होगी। फिर भी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। ग्राम मुडिया कला में गन्ना केन यार्ड के पास से गुजर रहे हाथी चिंघाड़ नाले के पास चीनी मिन निवासी रामाकांत और रामानंद का गन्ने का खेत है। छठ पूजा को लेकर रामांकत रविवार को सुबह अपने खेत में गन्ना लेने गये थे। उन्हें वहां तेज दुर्गंध महसूस की और खेत में जाकर देखा तो वहां एक व्यक्ति का सड़ा गला शव पड़ा था। उन्होंने इसकी तत्काल सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने शव को लोगों की मदद से खेत से बाहर निकाला। वहीं शव का शिनाख्त करने का प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई। सीओ ने बताया कि शव करीब 5 से 6 दिन पुराना लग रहा है। शव के पास एक नुवान की शीशी तथा एक कोल्ड ड्रिंक की बोतल भी मिली है। जहर की शीशी मिलने से अनुमान लग रहा है कि मृतक ने आत्महत्या की है फिर भी पुलिस इसकी जांच कर रही है और शव की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि शव गला होने से चेहरा भी साफ पहचान में नहीं आ पा रहा है।