उत्तराखंड

सीएचसी कांडा में महिला चिकित्सक की तैनाती की मांग मुखर

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

 

बागेश्वर। तहसील क्षेत्र का एकमात्र सीएचसी कांडा जिसमें लगभग दो वर्षों से अधिक समय से महिला चिकित्सक का पद रिक्त चल रहा है। क्षेत्रीय जनता ने लगातार महिला चिकित्सक की तैनाती की मांग पर लगभग दो माह पूर्व में महिला चिकित्सक की तैनाती हुई। सात अप्रैल विश्व स्वास्थ्य दिवस के दिन उनका भी स्थानांतरण यहां से अन्यत्र कर दिया गया है। इससे यहां की महिलाओं और क्षेत्रीय जनता में भारी आक्रोश है।
दस हजार से भी अधिक की जनता को महिला चिकित्सक के न होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर गर्भवती महिलाओं के आगे समस्या है सूदूरवर्ती गांव चंतोला धारीमध्या रावतसेरा भैसुड़ी टकनार सेरी मजगांव मलसूना चौनाला तुषरेड़ा देवतोली भंडारीगांव कपूरी धपोलासेरा सिमकुना ढप्पटी कमेड़ीदेवी भंतोला सिमायल देवलबिछराल खातीगांव सहित दर्जनों गांवों को यहां अल्ट्रासाउंड ब्यवस्था न होने से गर्भवती महिलाओं को जिला मुख्यालय जाना मजबूरी है। जिसमें धन समय व महिलाओं को बहुत दिक्कतें होती है। समस्या के निदान के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर स्थानीय लोगों ने उनके वादे को स्मरण करवाते हुए महिला चिकित्सक की तैनाती सहित अस्पताल में डायलिसिस, अल्ट्रासाउंड मशीन वह स्टाफ की तैनाती की मांग करने की अपील की है। जिसमें गुसाईं सिंह धपोला दरपान सिंह धपोला सुंदर सिंह गढ़िया आलम मेहरा क्षेत्र पंचायत सदस्य दीप कांडपाल सुनील रावत माया देवी भूपेश पिलख्वाल हरेंद्र सिंह कमला राठौर मीना आदि शामिल हैं। सीएमओ ड़ सुनीता टम्टा ने बताया कि महिला चिकित्सक की तैनाती को लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है। समस्या का निवारण के लिए प्रयास जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!