उत्तराखंड

किसानों की आय बढ़ाने पर की चर्चा

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

नई टिहरी। वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली उत्तराखंड औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के षि विज्ञान केंद्र रानीचौरी की 28वीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक कुलपति प्रो। अजीत कुमार कर्नाटक की अध्यक्षता में हुई। बैठक में किसानों की आय बढ़ाने सहित विभागीय प्रगति और अग्रिम कार्ययोजना पर चर्चा की गई। कुलपति कर्नाटक ने विभिन्न तकनीकों के बारे में जानकारी साझा करते हुये पुष्प व औषधीय एवं सगन्ध पौधों के माध्यम से किसानों की आय बढ़ाने के सुझाव दिए। साथ ही केवीके के वैज्ञानिकों को इस पर तेजी से काम करने की अपील की। निदेशक प्रसार प्रो। सी तिवारी ने उपस्थित कहा कि आगामी वर्ष में प्रदर्शन और प्रशिक्षण कार्यक्रमों को किसानों की समस्यायों के अनुसार करने की बात कही। उन्होंने कहा कि टिहरी जिले के लिए तिलहनी व दलहनी और खाद्यानों फसलों में अधिक अच्टे प्रबंधन तकनीकी की आवश्यकता है। उन्होंने उन्नत प्रकार के बीजों का प्रयोग करने पर जोर दिया। प्रभारी अधिकारी केवी के ड आलोक येवले ने केन्द्र की प्रगति समीक्षा 2021-22 तथा कार्ययोजना 2022-23 का प्रस्तुतिकरण किया। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने अपने सुझाव प्रस्तुत किए। प्रो। वीपी खण्डूड़ी ने महाविद्यालय में करवाई जा रही पारम्परिक खेती के बारे में जानकारी दी। ड अरविंद, सीएओ अभिलाषा भट्ट, डीएचओ पीके त्यागी, ड अजय कुमार, ड लक्ष्मी रावत ने उन्नत बीजों, कीटों व इनसे सम्बंधित बीमारियों पर चर्चा की। इस मौके पर षक मंगलानन्द डबराल, मंगत सिंह नेगी, उदय सिंह तड़ियाल, ड शिखा, मुकेश कोठारी, विनोद, संदीप, लक्ष्मी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!