कर्मचारियों ने जलाई एनपीएस-यूपीएस स्कीम की प्रतियां
नई टिहरी : पुरानी पेंशन योजना की बहाली और एनपीएस और यूपीएस के विरोध में शिक्षकों, कर्मचारियों ने विभिन्न सरकारी कार्यालयों, संस्थानों, विद्यालयों में शासनादेश की प्रतियां जलाकर सरकार से जल्द पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की। कहा कि समय रहते सरकार को इस पर निर्णय लेना चाहिए। अन्यथा उसे खामियाजा भुगतना पड़ेगा। मंगलवार को डीईओ कार्र्यालय में पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के जिलाध्यक्ष पूरण सिंह राणा के नेतृत्व में कर्मियों ने एनपीएस और यूपीएस स्कीम की प्रतियां जलाते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। कहा कि देशभर में कर्मचारी इस मुद्दे को लेकर आंदोलित है, लेकिन सरकार उन्हें गुमराह करने पर तुली है। जिला महामंत्री सुशील चंद्र तिवाड़ी ने कहा कि एक अक्तूबर 2005 का दिन उत्तराखंड के कर्मचारियों के इतिहास का एक काला दिन है। उन्होंने राज्य सरकार से कर्मचारियों के प्रति संवेदनशीलता और जिम्मेदारी दिखाते हुए पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग की। इस मौके पर प्रताप चौहान, बॉबी कुमार, संदीप चौहान, अजयवीर रमोला, बिजेंद्र पंवार, रश्मि रावत, रूसी नेगी, अनिल नेगी, प्रमोद सेमवाल, आशीष गडोही, नीरज आदि मौजूद थे। (एजेंसी)