ऊर्जा निगम ने 45 बाकायेदारों के कनेक्शन काटे
रुड़की। ऊर्जा निगम की कई टीमों ने वसूली अभियान के तहत लक्सर नगर और देहात क्षेत्र में शिविर लगाकर बकाया बिलों की वसूली की। इसमें टीमों ने 28.5 लाख रुपये के बकायेदार 45 लोगों के कनेक्शन काटे। साथ ही 7.44 लाख रुपये की वसूली की गई। इस बार ऊर्जा निगम की राजस्व वसूली पिछले सालों की तुलना में कम है। क्योंकि बीते सीजन में बाढ़ आने से क्षेत्र में गन्ने की फसल को 70 से 80 फीसदी तक नुकसान हुआ था। इस कारण ज्यादातर किसान अपने नलकूप कनेक्शन के बिजली के बिल जमा नहीं कर पाए हैं। इसलिए निगम 1 अक्टूबर से वसूली के लिए अभियान चला रहा है। निगम की लक्सर डिवीजन के ईई एसके गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को एसडीओ अमीचंद, प्रवेश कुमार, विवेक गुप्ता के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों ने लक्सर नगर के अलावा खानपुर, मोहनावाला, बादशाहपुर, हिरनाखेड़ी, दुर्गागढ़, भट्टीपुर और कलसिया में शिविर लगाया गया था। शिविर में उपभोक्ताओं की शिकायत, समस्या सुनने के साथ ही बकाया बिलों की वसूली भी की गई है। इस दौरान टीमों ने 28.5 लाख रुपये के 45 बड़े बकायादारों के बिजली कनेक्शन काटे हैं। साथ ही कुल 7.44 लाख रुपये की नकद वसूली भी की गई है। बताया कि शिविर में कई जगह बिजली के तार और पोल जर्जर होने जैसी मामूली शिकायतें भी प्राप्त हुई हैं। इन्हें तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दे दिए गए हैं। टीम में जेई संदीप कुमार, मनोज कुमार सैनी, अश्विनी कुमार, दिवाकर मौर्य भी शामिल थे।