बांग्लादेश के पूर्व कप्तान को मैच के दौरान आया हार्ट अटैक, आनन-फानन में अस्पताल में कराया गया भर्ती

Spread the love

ढाका ,। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल के स्वास्थ्य को लेकर एक चिंताजनक खबर सामने आई है। सोमवार को ढाका प्रीमियर लीग (डीपीएल) के एक मैच के दौरान तमीम इकबाल को दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। ताजा जानकारी के अनुसार, अब उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।36 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज तमीम इकबाल सावर के बीकेएसपी में चल रहे ढाका प्रीमियर लीग में मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब की कप्तानी कर रहे थे। उनकी टीम का मुकाबला शिनेपुकुर क्रिकेट क्लब से था। मैच के दौरान अचानक तमीम इकबाल ने सीने में तकलीफ की शिकायत की। मैदान पर प्राथमिक चिकित्सा देने के बाद उन्हें आगे के इलाज और जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां हुए टेस्ट में पता चला कि उन्हें हार्ट अटैक आया था।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के एक डॉक्टर ने बताया, तमीम ने सीने में दर्द की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। वहां उनकी जांच और ईसीजी किया गया। शुरुआती जांच में कुछ समस्या दिखी, जिसे तुरंत पहचानना मुश्किल था। पहले ब्लड टेस्ट में भी एक समस्या सामने आई। उन्होंने असहज महसूस होने और ढाका वापस जाने की इच्छा जताई थी।
डॉक्टर ने आगे जानकारी दी, एक एम्बुलेंस बुलाई गई और जब वह अस्पताल से मैदान की ओर लौट रहे थे, तो उन्हें फिर से सीने में दर्द महसूस हुआ। इसके बाद उन्हें दूसरी बार अस्पताल ले जाया गया और ऐसा प्रतीत हुआ कि उन्हें एक बड़ा दिल का दौरा पड़ा है। फिलहाल उन्हें फाजिलतुन्नेस अस्पताल में निगरानी में रखा गया है।” सूत्रों के मुताबिक, तमीम इकबाल का ऑपरेशन किया जा रहा है और उनके हृदय में एक स्टेंट डाला जाएगा ताकि रक्त प्रवाह को सुचारू किया जा सके। इस खबर से बांग्लादेश के क्रिकेट जगत में चिंता की लहर दौड़ गई है और उनके प्रशंसक उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
00

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *