दो की हालत गंभीर
जबलपुर , । मध्य प्रदेश के जबलपुर से भीषण सडक़ हादसे (की खबर सामने आई है। यहां तेज रफ्तार एक कार पुल से नीचे जा गिरी जिसमें मौके पर ही चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हुए हैं। जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और जांच शुरू की।मामला चरगंवा थाना क्षेत्र का है। जहां सोमती नहर के पुल पर बुधवार को एक दर्दनाक सडक़ हादसा हो गया। गोटेगांव से जबलपुर की ओर आ रही तेज रफ्तार कार पुल से नीचे जा गिरी। घटना में चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें गंभीर हालत में मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया।
घटना स्थल पर मौजूद लोगों की माने तो हादसे के समय गाड़ी की रफ्तार काफी थी। जिसके कारण गाड़ी ने नियंत्रण खो दिया और कार सीधे पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे गिर गई। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही।