कोटद्वार-पौड़ी

गांधी व शास्त्री जयन्ती पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार।जनता इंटर कॉलेज देवराजखाल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व़ लालबहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई।
कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर आशुतोष ढौंडियाल ने गत 1 अक्टूबर की रात 8 बजे वोबिनार आयोजित कर सभी स्वयं सेवियों को गांधी के संघर्षमय जीवन एवं स्वतंत्रता आंदोलन में उनकी भूमिका पर विशेष जानकारी दी। उन्होंने गांधी के प्रिय भजन ‘रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम’ की पंक्तियों के साथ उनका स्मरण किया। साथ ही लाल बहादुर शास्त्री को भी याद कर देश के विकास में उनके द्वारा दिये गये योगदान के बारे में भी जानकारी दी। गांधी जयंती के अवसर पर स्वयं सेवियों द्वारा अपने गांव में सुबह के वक्त फिट इंडिया मूवमेंट के तहत दौड़ लगाकर एवं व्यायाम और योगाभ्यास कर लोगों को अपने जीवन में फिट रहने के लिए जागरूक किया गया। इसमें अनुज सिंह, अनूप, हिम्मत सिंह, पीयुष, सोमदत, इन्द्रजीत, तनिषा, कोमल, मयंक गुसाईं, रोशन, ममता, पूनम, सचिन आदि ने प्रतिभाग किया। तत्पश्चात स्वयं सेवी निशा, साक्षी, अंकित, विकास, करनबीर, सोमदत्त, साहिल, आयुष रावत ने मेरा पौधा, मेरा मित्र के तहत वृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर स्वयं सेवी आदर्श रावत, वर्षा, शिव सिंह, अजंलि रावत, ध्रुव बन्दूणी, साहिल कुमार, अनुज कुमार, रोहित, रुद्राक्ष, अभय रावत, आयुष नेगी, नितिन रावत, अनामिका, कंचन, मयंक विष्ट, अमन रावत, मयंक गुसाईं, राजीव आदि ने अपने गांव के सार्वजनिक मार्गों, पंचायत घरों, बारात घरों आदि की साफ-सफाई की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!