कोटद्वार-पौड़ी

गीत में शताक्षी, रूपसज्जा में वैभव, चित्रकला में साहिल अव्वल

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जशोधरपुर कलालघाटी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व़ लालबहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर ऑनलाइन गीत, भाषण, निबन्ध, चित्रकला, रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। गीत प्रतियोगिता में शताक्षी केमनी, खुशी नेगी, आदर्श पटवाल, रूपसज्जा प्रतियोगिता में वैभव, विपिन, अदिति, सचित्र जीवन परिचय प्रतियोगिता में आयुष बहुखण्डी, शशांक, रावत, जिया, तनु, अंतरा नेगी, भाषण प्रतियोगिता में पायल, निकिता, अक्षित, चित्रकला प्रतियोगिता में साहिल तिवारी, रितिका रावत, वंशिका, कुनाल, अदिति ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्ध समिति अध्यक्ष कैलाश चन्द्र नैथानी, कोषाध्यक्ष नागेन्द्र दत्त डबराल, प्रधानाचार्य निर्मल कुमार केमनी, आचार्य प्रमोद, अशोक, खुशीराम जखमोला, रविन्द्र, भूपेन्द्र, सीमा, रजनी, अमृता, दीपिका, अनीषा आर्य, आस्था, मनीषा रावत, हेमलता, जसपाल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!