उत्तराखंड

छह व सात को अम्बेडकर स्टेडियम में रहेगी हिमगिरी महोत्सव की धूम

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

देहरादून। पर्वतीय सरोकारों के लिए समर्पित हिमगिरि सोसायटी अपना 31वां वर्षगांठ दो दिवसीय हिमगिरी महोत्सव के रूप में मनाएगी। 6 और 7 जनवरी को ओएनजीसी के अंबेडकर स्टेडियम में सांस्तिक आयोजन होंगे, जिसका शुभारंभ सीम पुष्कर सिंह धामी करेंगे। प्रेस क्लब में हुई प्रेसवार्ता में संस्था अध्यक्ष गोपाल जोशी व सचिव आशीष चौहान ने बताया कि ओएनजीसी व राज्य सरकार के सहयोग से ये आयोजन होगा। जिसमें सांस्तिक कार्यक्रम के अलावा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी क्षेत्र में ड़ दिनेश कुमार असवाल, चित्रकला क्षेत्र में प्रोफेसर शेखर जोशी व पर्यावरण क्षेत्र में सच्चिदानंद भारती को हिमगिरी गौरव सम्मान दिया जाएगा। हिमगिरी के संस्थापक सदस्य व ओएनजीसी के पूर्व निदेशक (अन्वेषण)दिनेश कुमार पांडे को तेल व गैस अन्वेषण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया जाएगा। महोत्सव में नशामुक्त उत्तराखंड पर वाकथन व उत्तराखंड दशा दिशा विषय पर पूर्व मुख्य सचिव इंदु कुमार पांडे, लोकेश नवानी, कमला पंत, केदार सिंह रावत, प्रो़विनय आनंद बोडाई के संयोजन में विचार गोष्ठी, क्विज प्रतियोगिता, कवि सम्मेलन होगा। पारंपरिक वेशभूषा व खानपान पर कार्यक्रम भी होंगे। ओहो रेडियो के आजे काव्य व उनकी टीम के निर्देशन में लोकगीत कार्यक्रम होंगे। जिसमें किशन महिपाल, गजेन्द्र राणा, राकेश खनवाल, श्वेता माहरा, सौरव मैठाणी, माया उपाध्याय, सन्नी दयाल, रेशमा शाह, कैलाश कुमार, नरेन्द्र गित्यार अपनी प्रस्तुति देंगे। महोत्सव में तीस स्टलों पर राज्य की वेषभूषा, खानपान, जैविक खाद्यान, हस्तकला का लुत्फ उठाया जा सकेगा। मौके पर संदीप बिष्ट, एल मोहन लखेड़ा, शोभा नेगी, विजय मधुर, मनमोहन नेगी, एमएस असवाल, परमेश उनियाल, आरजे काव्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!