कैसे हुई थी मुख्तार अंसारी की मौत? मजिस्ट्रियल जांच की रिपोर्ट में सामने आई वजह
बांदा , माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत के मामले में मजिस्ट्रियल जांच की रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट के अनुसार, मुख्तार अंसारी की मौत हार्ट अटैक से हुई है। बांदा के जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई इस जांच में मुख्तार अंसारी के परिजनों द्वारा लगाए गए जहर दिए जाने के आरोपों को खारिज कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने इस जांच रिपोर्ट को उत्तर प्रदेश सरकार को सौंप दिया है। मुख्तार अंसारी के परिजनों को भी इस रिपोर्ट के बारे में सूचित किया गया था, लेकिन उन्होंने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
28 मार्च को जेल में बंद मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ गई थी। उन्हें तुरंत बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। अस्पताल द्वारा जारी मेडिकल रिपोर्ट में भी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया था। लेकिन, मुख्तार अंसारी के परिजनों और विपक्षी दलों ने उनकी मौत को संदिग्ध बताया था और आरोप लगाया था कि उन्हें धीमा जहर दिया गया था। इन आरोपों के बाद सरकार ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए थे।
मजिस्ट्रियल जांच में पाया गया कि मुख्तार अंसारी के शरीर में किसी तरह का जहर नहीं मिला है। उनकी मौत का मुख्य कारण हार्ट अटैक ही था। जांच रिपोर्ट आने के बाद मुख्तार अंसारी के परिजनों से भी इस बारे में पूछताछ की गई थी। उन्हें रिपोर्ट की एक प्रति भी भेजी गई थी, लेकिन उन्होंने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।