बिग ब्रेकिंग

भारत की दो-टूक, सीमा प्रबंधन में भ्रम पैदा न करे चीन, सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति बहाल के लिए उठाए कदम

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

बीजिंग, एजेंसी। चीन अपनी नापाक कारगुजारियों से बाज नहीं आ रहा है। भारत ने चीन से गोलपोस्ट नहीं बदलने तथा सीमा मामलों के प्रबंधन में भ्रम पैदा न करने और सीमा के सवाल को हल करने के वृहद मुद्दे के साथ सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति बहाल करने को कहा है। पिछले साल मई में पूर्वी लद्दाख में उत्पन्न गतिरोध के बाद से भारत लगातार कहता रहा है कि सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति दोनों देशों के संबंधों के संपूर्ण विकास के लिए आवश्यक है।
चीन में भारत के राजदूत विक्रम मिसरी ने चीन-भारत संबंधों पर चौथे उच्च स्तरीय ट्रैक-2 संवाद में कहा कि पड़ोसी होने के अलावा भारत और चीन बड़ी और उभरती अर्थव्यवस्थाएं हैं। इनके बीच मतभेद तथा समस्याएं होना असामान्य नहीं है। मिसरी ने कहा, महत्वपूर्ण सवाल यह है कि इनसे कैसे निपटा जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि हमारी सीमाओं पर शांति बनाए रखने के लिए नतीजे तार्किकता, परिपक्वता और सम्मान पर आधारित हो।
मिसरी के अलावा भारत में चीन के राजदूत सुन विडोंग ने भी बैठक में भाग लिया। पूर्वी लद्दाख में गतिरोध को हल करने की खातिर दोनों देशों के शीर्ष सैन्य अधिकारियों और विदेश मंत्री एस जयशंकर तथा उनके चीनी समकक्ष वांग ई के बीच बैठकों समेत पिछले साल से लेकर अब तक दोनों पक्षों द्वारा किए गए बहुआयामी संवाद का जिक्र करते हुए मिसरी ने कहा कि इन संपर्को से जमीनी तौर पर अच्छी-खासी प्रगति हुई है।
उन्होंने कहा, पिछले साल जुलाई में गलवन घाटी में सेना हटाने के बाद से दोनों पक्षों ने फरवरी 2021 में पैंगोंग झील के उत्तरी और दक्षिणी किनारों तथा अगस्त 2021 में गोगरा से सैनिकों को हटाया। उन्होंने कहा, बाकी स्थानों के संबंध में दोनों देशों के बीच बातचीत चल रही है। हम उम्मीद करते हैं कि बाकी के टकराव वाले इलाकों में सेना हटाने से हम ऐसी स्थिति में पहुंच जाएंगे जहां हम द्विपक्षीय सहयोग की राह पर बढ़ सकते हैं।
भारत ने कोरोना महामारी के कारण फंसे भारतीय छात्रों, कर्मचारियों और उनके परिवारों को लौटने की चीन द्वारा अनुमति देने से अनिच्छा जताने पर निराशा जताई और इसे एक विशुद्घ मानवीय मुद्दे के प्रति अवैज्ञानिक दृष्टिकोण बताया। चीन में भारत के राजदूत विक्रम मिसरी ने चीन-भारत संबंधों पर चौथे उच्च स्तरीय ट्रैक-2 संवाद में इन फंसे हुए भारतीयों की परेशानियों का जिक्र किया। भारत में करीब 23,000 से अधिक भारतीय छात्र और सैकड़ों भारतीय उद्योगपति और कामगार अपने परिवारों के साथ पिछले एक साल से फंसे हुए हैं। चीन ने कोरोना की स्थिति का हवाला देते हुए वीजा प्रक्रिया निलंबित कर दी है। इन छात्रों में से ज्यादातर मेडिसिन की पढ़ाई कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!