कोटद्वार-पौड़ी

ओवर ऑल राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में आईआरबी प्रथम ने मारी बाजी

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

ओवर ऑल रिवाल्वर/पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में 31 पीएसी अव्वल
मुख्य आरक्षी महिपाल सिंह बनें 31 पीएसी को बेस्ट फायरर
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : श्रीनगर स्थित एसएसबी के केदार फायरिंग रेंज में 19वीं प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय/ वाहिनी राइफल, रिवाल्वर एवं पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता-2023 सम्पन्न हो गई है। ओवर ऑल राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में आईआरबी प्रथम, आईआरबी द्वितीय, ओवर ऑल रिवाल्वर/पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में 31 पीएसी, आईआरबी प्रथम ने प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मुख्य आरक्षी महिपाल सिंह 31 पीएसी को बेस्ट फायरर चुना गया।
मुख्य अतिथि उपमहानिरीक्षक, पीएसी/सचिव उत्तराखण्ड पुलिस स्पोर्टस कंट्रोल बोर्ड जनमेजय खंडूरी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में 16 टीमों के 180 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता में रिवाल्वर/पिस्टल शूटिंग के 04 इवेंट (15 गज, 25 गज, 30 गज व 50 गज) एवं राइफल शूटिंग में 04 इवेंट (100 गज, 200 गज, 300 गज व 300 गज स्नैप शूटिंग) आयोजित किये गये। राइफल शूटिंग प्रतियोगिता 100 गज में आरक्षी उधीर कुमार आईआरबी, निरीक्षक नीरज कुमार आईआरबी, आरक्षी अंकित कुमार आईआरबी, 200 गज में हेड कांस्टेबल नारायण जोशी 31 पीएसी, आरक्षी कमल परिहार 46 पीएसी, अपर उपनिरीक्षक पीतांबर दत्त जनपद पिथौरागढ़, 300 गज में आरक्षी योगेश 46 पीएसी, आरक्षी राजीव आईआरबी, निरीक्षक संदीप नेगी एटीसी, 300 गज स्नैप राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में आरक्षी महेन्द्र 46 पीएसी, आरक्षी राजीव आईआरबी, आरक्षी पुनीत तोमर आईआरबी, पिस्टल/रिवाल्वर शूटिंग प्रतियोगिता 15 गज में मुख्य आरक्षी महिपाल सिंह 31 पीएसी, मुख्य आरक्षी सरद सिंह 40 पीएसी, आरक्षी उधीर कुमार आईआरबी, 25 गज में मुख्य आरक्षी महिपाल सिंह 31 पीएसी, अपर उपनिरीक्षक आनन्द सिंह जनपद पौड़ी, आरक्षी राजीव आईआरबी द्वितीय ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। 30 गज प्रतियोगिता में आरक्षी जितेन्द्र आईआरबी, आरक्षी उधीर कुमार आईआरबी, मुख्य आरक्षी महिपाल 31 पीएसी, 50 गज में मुख्य आरक्षी नरेंद्र रावत आईआरबी, मुख्य आरक्षी महिपाल सिंह 31 पीएसी, आरक्षी गोपाल सिंह 31 पीएसी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल मेंं पुलिस उपाधीक्षक टिहरी सुरेन्द्र प्रसाद बलूनी, प्रतिसार निरीक्षक रुद्रप्रयाग गणेश लाल, दलनायक 31 पीएसी शुक्रुलाल कन्याल, अपर गुल्मनायक 31 पीएसी वीरेन्द्र सिंह रावत, आरक्षी 112 नागरिक पुलिस बद्री प्रसाद, पौड़ी गढ़वाल, आरक्षी हृदय भूषण, पौड़ी गढ़वाल, आरक्षी जयेन्द्र सिंह, पौड़ी गढ़वाल शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!