Uncategorized

जिला पंचायत उपाध्यक्ष त्रिनाथ पर मुकदमा दर्ज

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

रुद्रपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य पद के नामांकन के दौरान फर्जी और कूटरचित हाईस्कूल का अंकपत्र लगाने के मामले में जिला पंचायत उपाध्यक्ष त्रिनाथ विश्वास पर पंतनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की तहरीर डीपीआरओ ने पुलिस को दी। बता दें त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कालीनगर दिनेशपुर निवासी त्रिनाथ विश्वास ने जिला पंचायत सदस्य के चुनाव के लिए दावेदारी की थी। नामांकन के दौरान उन्होंने अन्य पपत्रों के साथ हाईस्कूल का अंकपत्र भी लगाया था। वहीं, बीते दिनों किशोर हाल्दार ने त्रिनाथ के हाईस्कूल की अंकतालिका को फर्जी बताते हुए शासन से शिकायत कर जांच की मांग की थी। शासन के आदेश के बाद तीन सदस्यीय जांच समिति बनाई गई थी। जांच समिति ने संबंधित बोर्ड से अंकपत्र की जांच करायी तो यह कूटरचित मिला। जांच समिति ने रिपोर्ट जिलाधिकारी रंजना राजगुरु को सौंपी। जिसके बाद जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को जिला पंचायत उपाध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए थे। जिला पंचायत राज अधिकारी विद्यासिंह ने मामले की तहरीर मंगलवार रात पुलिस को सौंपी। तहरीर के बाद पंतनगर थाने ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष त्रिनाथ विश्वास के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
121 पन्नों की जांच रिपोर्ट के अवलोकन में पुलिस को लगे तीन घंटे
रुद्रपुर। जिला पंचायत उपाध्यक्ष त्रिनाथ के खिलाफ फर्जी और कूटरचित अंक पत्र जांच रिपोर्ट लेकर जिला पंचायत राज अधिकारी पंतनगर थाने में मंगलवार देर रात 11:15 बजे पहुंचे। 121 पन्नों की जांच रिपोर्ट देख पुलिस भी चकरा गई और तीन घंटे की मशक्कत एवं अवलोकन के बाद मुकदमा पंजीकृत किया। सीओ सदर अमित कुमार ने कहा मुकदमा पंजीकृत करने से पहले जांच रिपोर्ट या आरोप पत्रों का अवलोकन बारीकी से किया जाता है। ताकि जांच रिपोर्ट के अनुसार ही धाराओं का चयन किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!