दिग्गज अभिनेता कमल हासन फिल्म ठग लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म ने एडवांस बुकिंग से शानदार कमाई कर ली थी। कयास लगाए जा रहे थे कि यह बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग लेगी, लेकिन फिल्म की पहले दिन की कमाई ने निराश किया है।
यह 20 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है।
फिल्म दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों की कसौटी पर भी खरी नहीं उतरी है, जिसका असर इसकी कमाई में साफ दिख रहा है।
कमल की इस फिल्म से उम्मीद की जा रही थी कि यह बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन छप्परफाड़ कमाई करेगी, लेकिन इसकी कमाई निराशाजनक रही।
सैकनिल्क के मुताबिक, 270 करोड़ के बजट में बनी ठग लाइफ ने पहले दिन तीनों भाषाओं को मिलाकर महज 17 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
उधर बीते साल रिलीज हुई कमल की फ्लॉप फिल्म इंडियन 2 ने भी पहले दिन 25.60 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
फर्स्ट डे फर्स्ट शो के बाद ही ठग लाइफ को बेहद खराब रिव्यू मिले थे। आलोचनाओं का आलम यह रहा कि यह फिल्म कमल के कुछ फैंस को भी बहुत पसंद नहीं आई।
मणरित्नम और कमल 38 साल बाद इस फिल्म के लिए साथ आए हैं। साल 1987 में रिलीज हुई फिल्म नायकन में दोनों ने साथ काम किया था, जो सुपरहिट थी। हालांकि, इस बार मणि और कमल की जोड़ी ने दर्शकों को बुरी तरह निराश किया।
उधर राजकुमार राव और वामिका गब्बी की भूल चूक माफ 6 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर आ चुकी है।
लिहाजा अब बॉक्स ऑफिस पर इसका असर कम होने वाला है। साथ ही हाउसफुल 5 की रिलीज के कारण भी अब इसकी कमाई काफभ् प्रभावित होगी, लेकिन अच्छी बात यह है कि 2 हफ्तों में भूल चूक माफ अपना 50 करोड़ रुपये का बजट वूसलकर मुनाफा कमा चुकी है।
यह भारत में 66.72 करोड़ रुपये कमा चुकी है।
भूल चूक माफ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर राजकुमार की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। उनकी टॉप 10 फिल्मों की सूची में पहले 2 स्थान पर स्त्री फ्रेंचाइजी की फिल्में हैं। उसके बाद भूल चूक माफ ही विराजमान है।
अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 की रिलीज से भूल चूक माफ के शोज में कमी आई है, इसका असर जरूर पड़ेगा, लेकिन सबसे ज्यादा नुकसान ओटीटी रिलीज से होगा, क्योंकि अब लोग घर बैठे फिल्म देख सकेंगे।
००